Ads Area

25 साल के रेसर ने मोनाको में रचा इतिहास, F2 रेस जीतने वाला बना पहला भारतीय

25 साल के रेसर ने मोनाको में रचा इतिहास, F2 रेस जीतने वाला बना पहला भारतीय

25 साल के भारतीय रेसर कुश मैनी ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 24 मई को शानदार प्रदर्शन करते हुए मोनाको ग्रां प्री में F2 स्प्रिंट रेस जीता. वो इस रेस को जीतने वाले वो पहले भारतीय बन गए हैं. मैनी ने अल्पाइन एकेडमी की यूनिट DAMS लुकास ऑयल का प्रतिनिधित्व करते हुए स्प्रिंट इवेंट के 30 लैप को सिर्फ 44:57.639 समय में पूरा कर लिया. वो इटली के गैब्रिएल मिनी और ब्रिटेन के ल्यूक ब्राउनिंग से आगे रहे. मिनी ने इस रेस में दूसरा और और ब्राउनिंग ने तीसरा स्थान हासिल किया.

जीत के बाद कही ये बात

कुश मैनी ने इस बड़ी जीत के बाद कहा, “पी1, मोनाको में जीतने वाला पहला भारतीय बनना एक बड़ा सम्मान और एक सपना सच होने जैसा है. मैं DAMS और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद कहना चाहता हूं. हम विश्वास करते रहेंगे.” जब कुश मोंटे कार्लो में पोडियम के टॉप पर खड़े थे, तो बैकग्राउंड में भारत का राष्ट्रगान बज रहा था. ये दुनिया भर में देख रहे कई भारतीय फैंस के लिए रोंगटे खड़े कर देने वाला पल था. वैश्विक मोटरस्पोर्ट मंच पर भारतीय ड्राइवर कभी-कभी ही इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर पाते हैं.

DAMS लुकास ऑयल के लिए ड्राइविंग करते हुए, कुश मैनी ने पोल पोजीशन से शुरुआत की और पूरी रेस में मजबूत बने रहे. वह PREMA के लिए रेस कर रहे अल्पाइन एकेडमी के साथी ड्राइवर गैब्रिएल मिनी उन्हें लगातार चुनौती मिल रही थी, जो रेस के अधिकांश समय उनके ठीक पीछे थे. दबाव और रेस के बीच मैनी शांत रहे और फिनिश लाइन तक अपनी बढ़त बनाए रखने में कामयाब रहे.

कौन हैं कुश मैनी?

कुश मैनी का जन्म 22 सितंबर 2000 को हुआ था. वो अर्जुन मैनी के छोटे भाई हैं, जो GP3 और फॉर्मूला 2 में भाग ले चुके हैं. कुश ने 2016 में अपना करियर शुरू किया और BVM रेसिंग के लिए इटालियन F4 चैंपियनशिप में भाग लिया. 2017 में वह जेनजर मोटरस्पोर्ट में चले गए और फिर से इटालियन F4 में हिस्सा लिया. उन्होंने 2018 में M2 प्रतियोगिता के साथ फॉर्मूला रेनॉल्ट यूरोकप में बदलाव किया. 2020 में कोविड-19 महामारी के बाद वह हाईटेक ग्रां प्री के साथ मिलकर ब्रिटिश F3 सीरीज में वापसी की.

फिर 2021 में कुश ने F3 एशियाई चैम्पियनशिप में मुंबई फाल्कन्स टीम के हिस्से के रूप में भाग लिया. कुश मैनी के प्रदर्शन की बदौलत टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया था. 2022 में उन्होंने FIA फॉर्मूला 3 चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था. वहीं नवंबर 2022 में कुश ने एफ2 सीजन 2023 में कैम्पोस रेसिंग के लिए रेसिंग की. वो 2022 में यास मरीना सर्किट में फॉर्मूला 2 पोस्ट सीजन टेस्ट में भी भाग ले चुके हैं.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/kush-maini-creates-history-becomes-first-indian-to-win-f2-race-at-monaco-grand-prix-3307262.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad