
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला आईपीएल 2025 में जमकर चल रहा है. वह इस सीजन के पहले ही मैच से रन बनाते आ रहे हैं, जिसके चलते मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अभी तक 11 मैच खेल लिए हैं और 7 जीत के साथ वह सबसे आगे चल रही है. खास बात ये है कि सूर्या ने इस सभी 11 मैचों में बल्ले से अहम योगदान दिया है. 1 मई को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में भी उन्होंने एक विस्फोटक पारी खेली और आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
सूर्यकुमार यादव ने IPL में रच दिया इतिहास
सूर्यकुमार यादव इस समय काफी अच्छी फॉर्म में हैं. वह हर एक मैच में रन बना रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी उन्होंने 23 गेंदों पर नाबाद 48 रनों की पारी खेली. उन्होंने ये रन 208.69 की स्ट्राइक रेट से बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. सूर्या ने इस पारी में 25 रन का आंकड़ा पार करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. दरअसल, उन्होंने लगातार 11वें आईपीएल मैच में 25+ रन बनाए. इससे पहले कोई भी बल्लेबाज आईपीएल में इस कंसिस्टेंसी के साथ नहीं खेल सका था.
बता दें, इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व भारतीय खिलाड़ी रॉबिन उथप्पा के नाम दर्ज था. रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2014 में केकेआर की टीम के लिए खेलते हुए लगातार 10 मैचों में 25 से ज्यादा का स्कोर बनाया था. लेकिन अब सूर्यकुमार यादव उनसे आगे निकल गए हैं. इस दमदार प्रदर्शन के चलते सूर्या ऑरेंज कैप की रेस में भी सबसे आगे निकल गए हैं. उन्होंने इस सीजन में अभी तक 11 मैचों में 67.85 की औसत से 475 रन बना लिए हैं. जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं.
क्या अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ पाएंगे सूर्या?
सूर्यकुमार यादव की नजर अब आईपीएल के अपने बेस्ट सीजन पर रहने वाली है. दरअसल, उन्होंने आईपीएल में अभी तक सिर्फ 2 बार 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं, सूर्या का बेस्ट सीजन साल 2023 का रहा था. तब उन्होंने 16 मैचों में 43.21 की औसत से 605 रन बनाए थे. ऐसे में अब वह अपने इस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहेंगे. जिससे वह अभी 126 रन दूर हैं. बता दें, 2026 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए सूर्या का ये फॉर्म टीम इंडिया के लिए भी अच्छे संकेत हैं. फिलहाल वह भारतीय टी20 टीम के कप्तान भी हैं.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/suryakumar-yadav-becomes-first-batter-to-score-11th-consecutive-25-plus-score-in-ipl-3265827.html