Ads Area

मुंबई इंडियंस ने लगातार छठा मैच जीता, RCB को पछाड़कर बनी नंबर 1, राजस्थान रॉयल्स IPL से बाहर

मुंबई इंडियंस ने लगातार छठा मैच जीता, RCB को पछाड़कर बनी नंबर 1, राजस्थान रॉयल्स IPL से बाहर

मुंबई इंडियंस को रोकना अब मुश्किल ही नहीं नामुमकिन लग रहा है. इस टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी लेकिन अब मुंबई लगातार 6 मैच जीत चुकी है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने कमाल प्रदर्शन करते हुए उसे 100 रनों से करारी मात दी. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए और जवाब में राजस्थान की टीम लक्ष्य हासिल करना तो छोड़िए 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. मुंबई के बैटिंग अटैक के बाद बॉलिंग यूनिट के सामने भी राजस्थान रॉयल्स का खेल खत्म हो गया.

मुंबई की महाजीत

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जरूर गंवाया लेकिन इसके बाद उसने खेल के हर मोर्चे पर इस टीम को मात दी. मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला और रोहित-रिकल्टन ने बल्ले से मानो आग ही लगा दी. दोनों ही खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की. रिकल्टन ने सिर्फ 38 गेंदों में 61 रन बनाए वहीं रोहित ने 36 गेंदों में 53 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या दोनों ने 23 गेंदों में 48-48 रनों की पारी खेली.

बुमराह-बोल्ट और कर्ण ने किया बुरा हाल

राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद थी कि वो गुजरात टाइंटस जैसी बैटिंग परफॉर्मेंस मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी करेगी लेकिन इस उम्मीद को बोल्ट-बुमराह ने धुआं कर दिया. सबसे पहले दीपक चाहर ने वैभव सूर्यवंशी को 0 पर निपटा दिया और इसके बाद बोल्ट ने यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा को आउट किया. फिर बुमराह आए और राजस्थान के कप्तान रियान पराग को पवेलियन की राह दिखा दी. अगली गेंद पर शिमरॉन हेटमायर भी आउट हो गए.

पावरप्ले तक राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट गंवा दिए और इसके बाद भी उसकी मुश्किलें खत्म नहीं हुई. हार्दिक पंड्या ने शुभम दुबे को आउट कर राजस्थान की आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी. रही सही कसर लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने पूरी कर दी. उन्होंने ध्रुव जुरेल को 11 रन पर निपटाया और वो महीश तीक्षणा और कुमार कार्तिकेय का विकेट भी ले गए. अंत में बोल्ट ने आर्चर को आउट कर राजस्थान की पारी 117 रनों पर समेट दी. मुंबई से इस करारी के बाद राजस्थान की टीम आईपीएल 2025 से बाहर हो गई. वहीं मुंबई ने प्लेऑफ की ओर एक कदम और बढ़ा लिया.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/mumbai-indians-beat-rajasthan-royals-ipl-2025-match-50-result-rohit-sharma-ryan-rickelton-jasprit-bumrah-karn-sharma-3265579.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad