Ads Area

PSL Final 2025: लाहौर कलंदर्स बनी चैंपियन, मिला इतना कम पैसा, रोने लगे शाहीन अफरीदी

PSL Final 2025: लाहौर कलंदर्स बनी चैंपियन, मिला इतना कम पैसा, रोने लगे शाहीन अफरीदी

IPL 2025 का चैंपियन कौन बनेगा? इसका जवाब तो 3 जून को मिलेगा. लेकिन, पाकिस्तान सुपर लीग का फैसला हो चुका है. उसके 10वें सीजन के विजेता के नाम पर मुहर लग चुकी है. लाहौर कलंदर्स ने एक बार फिर से PSL का खिताब अपने नाम किया है. वो 2025 सीजन की चैंपियन बनी है, जो बीते 4 साल में लाहौर कलंदर्स का तीसरा PSL खिताब है. PSL का चैंपियन बनने के बाद लाहौर कलंदर्स पर इनामों की बारिश भी हुई. हालांकि, इसी बीच उसे तीसरी बार खिताबी कामयाबी दिलाने वाले कप्तान शाहीन शाह अफरीदी की रोती हुई तस्वीर भी वायरल हुई.

लाहौर कलंदर्स ने क्ववेटा ग्लैडिएटर्स को हराया

लाहौर में 25 मई को खेले PSL 2025 के फाइनल में लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 6 विकेट से हराया. क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 201 रन बनाए. क्वेटा की ओर से सबसे ज्यादा रन इनफॉर्म हसन नवाज ने मारे. उन्होंने 43 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली. उन्हें छोड़कर बाकी कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका.

लाहौर कलंदर्स को 20 ओवर में 202 रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने 1 गेंद बचे रहते हुए भेद दिया. लाहौर कलंदर्स की ओर से कुषल परेरा और सिकंदर रजा ने कमाल की बैटिंग की. दोनों ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाई. परेरा ने 31 गेंदों पर 62 नाबाद रन बनाए तो सिकंदर रजा ने 7 गेंदों में ही नाबाद 22 रन मारे.

PSL चैंपियन लाहौर कलंदर्स को मिले 15.76 करोड़ कम!

लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया. ये एक ओर जहां कलंदर्स का तीसरा PSL खिताब था, वहीं ग्लैडिएटर्स के लिए ये तीसरी बार था, जब वो फाइनल में पहुंचकर खिताब नहीं जीत सके. जीत के बाद कलंदर्स पर इनामों की बारिश भी हुई. चैंपियन बनी लाहौर कलंदर्स को 5 लाख अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय रुपये में सिर्फ 4.26 करोड़ मिले.

अब अगर IPL के विजेता को मिलने वाली रकम के मुकाबले देखें, PSL चैंपियन लाहौर कलंदर्स को मिले पैसे कुछ भी नहीं. IPL 2025 के विनर को 20 करोड़ रुपये मिलने हैं. मतलब PSL चैंपियन को तकरीबन 16 करोड़ (15.76 करोड़) कम मिले हैं.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/psl-final-2025-lahore-qalandars-win-title-beat-quetta-gladiators-in-record-chase-shaheen-afridi-crying-3309027.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad