Ads Area

32 गेंदों पर शतक ठोकने वाला चमका, ठोके 15 छक्के, आखिरी गेंद पर ये टीम बनी MPL 2025 की चैंपियन

32 गेंदों पर शतक ठोकने वाला चमका, ठोके 15 छक्के, आखिरी गेंद पर ये टीम बनी MPL 2025 की चैंपियन

इसे कहते हैं फाइनल. इसे कहते हैं रोमांच, जो MPL 2025 में देखने को मिला. जहां फाइनल मैच का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ. जिसमें भोपाल लेपर्ड्स ने चंबल घड़ियाल को दो रन से हरा दिया. और, इस तरह दूसरे लीग के दूसरे सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया. इस फाइनल मैच को देखने बड़ी तादाद में ग्वालियर के दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे. अब खचाखच भरे स्टेडियम में एक ऐसा फाइनल देखने को मिले, जिसका फैसला आखिरी गेंद पर हुआ हो, तो उसके रोमांच की हद का अंदाजा लगाया जा सकता है.

भोपाल की जीत में अनिकेत वर्मा छाए, 32 गेंदों पर ठोक चुके हैं शतक

भोपाल लेपर्ड्स को फाइनल मैच जिताकर खिताब दिलाने में उस खिलाड़ी की भूमिका फिर से एक बार बढ़चढ़कर दिखी, जिसने मध्य प्रदेश लीग के पहले सीजन में सिर्फ 32 गेंदों पर शतक ठोककर सबका ध्यान खींचा था. हम बात कर रहे हैं अनिकेत वर्मा की, जिनके उसी धमाकेदार शतक को देखने के बाद आईपीएल 2025 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था.

MPL 2025 में लगाए 15 छक्के, फाइनल में ठोके 40 रन

अनिकेत वर्मा MPL के दूसरे सीजन में भी छाए हैं. वो भोपाल लेपर्ड्स की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रहे. उन्होंने MPL 2025 में खेली 6 पारियों में 184 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 10 चौके और 15 छक्के के साथ 192 रन बनाए. इन 192 रनों में 40 रन अनिकेत वर्मा ने MPL 2025 के फाइनल में बनाए, जिसके दम पर पहले खेलते हुए भोपाल लेपर्ड्स 156 रन बनाने में कामयाब रही.

अनिकेत के अलावा गौतम रघुवंशी ने 28 गेंदों पर सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. एक वक्त तो लगा कि 157 रन का टारगेट चंबल घड़ियाल के लिए आसान रहेगा. मगर ऐसा हुआ नहीं. नतीजा ये हुआ कि चंबल की टीम को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही उसके चैंपियन बनने का सपना भी टूट गया.

रोमांचक फाइनल में चंबल की हार

लक्ष्य का पीछा करते हुए चंबल की शुरुआत काफी निराशाजनक रही और केवल 8 रन के स्कोर पर ही उनके दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए. 10 रन स्कोरबोर्ड पर हुए ही थे कि चंबल ने तीसरा विकेट भी गंवा दिया और पावरप्ले की समाप्ति होने तक उनका चौथा बल्लेबाज भी पवेलियन लौट चुका था. पहले 6 ओवर में चंबल ने केवल 29 रन ही बनाए थे जिससे उनके ऊपर काफी दबाव बन चुका था.

इसके बाद अनुभवी हरप्रीत सिंह भाटिया ने कप्तान शुभम शर्मा के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर को 70 रनों के पार ले गए। भाटिया का विकेट गिरने के बाद ऐसा लगा कि अब चंबल की उम्मीद खत्म हो चुकी है, लेकिन यहीं पर त्रिपुरेश सिंह ने एंट्री मारी. उन्होंने शुभम के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से रन बनाए. आक्रामक शॉट लगाकर त्रिपुरेश ने मैच को काफी रोमांचक बना दिया.

आखिरी गेंद पर चैंपियन बन गई भोपाल लेपर्ड्स

आखिरी 3 ओवर में चंबल को जीत के लिए 34 रन चाहिए थे. 18वें ओर में त्रिपुरेश और शुभम ने 13 रन बटोर लिए. 19वें ओवर में शुभम आउट हुए और चंबल को केवल आठ रन ही मिल पाए. अंतिम ओवर में 13 रनों की जरूरत होने पर पहली गेंद पर चौका तो आया लेकिन अगली दो गेंद में केवल एक रन बने. चौथी गेंद पर चौका आने के बाद पांचवीं गेंद पर त्रिपुरेश रन आउट हो गए. और, इस तरह आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर भोपाल लेपर्ड्स MPL 2025 की विजेता बन गई.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/mpl-2025-final-bhopal-leopards-beat-chambal-ghariyals-in-last-ball-thriller-aniket-verma-shine-with-bat-3359043.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad