Ads Area

कुछ गलत दोस्त… पृथ्वी शॉ ने किया बड़ा खुलासा, खुद बताई करियर ‘बर्बाद’ होनी की वजह

कुछ गलत दोस्त… पृथ्वी शॉ ने किया बड़ा खुलासा, खुद बताई करियर ‘बर्बाद’ होनी की वजह

भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ जो एक समय देश के उभरते सितारों में से एक थे, वह अब घरेलू क्रिकेट में भी रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. एक समय उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों से की जाती थी. लेकिन वह अब भारतीय टीम की योजनाओं में नहीं हैं और इस बार तो वह आईपीएल में भी अनसोल्ड रहे थे. उन्होंने अब हाल ही में अपने करियर की गिरावट के लिए अपनी गलतियों को स्वीकार किया है. एक इंटरव्यू में शॉ ने खुलकर कहा कि उन्होंने कुछ गलत दोस्तों की संगत की, जिसकी वजह से उनका फोकस क्रिकेट से हट गया और उनकी परफॉर्मेंस में गिरावट आई.

पृथ्वी शॉ ने किया बड़ा खुलासा

2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत को चैंपियन बनाने वाले कप्तान पृथ्वी शॉ थे, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी फॉर्म और फिटनेस को लेकर सवाल उठने लगे. ऐसे में पृथ्वी शॉ ने न्यूज 24 का दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने जिंदगी में काफी गलत फैसले लिए हैं. मैंने क्रिकेट को कम समय देना शुरू कर दिया था. एक समय मैं काफी प्रैक्टिस करता था. नेट्स में 3-4 घंटे बल्लेबाजी करता था. मैं बल्लेबाजी करते हुए थकता नहीं था. मैं आधे दिन ग्राउंड पर रहता था. मैं मानता हूं कि ध्यान भटका है.’

पृथ्वी शॉ ने आगे कहा, ‘उसके बाद मैंने जो जरूरी नहीं था उसे जरूरी मानना ​​शुरू कर दिया. मैंने कुछ गलत दोस्त बनाए. मैं उस समय टॉप पर था. फिर वह मुझे इधर-उधर ले गए. वो सब चीजें. फिर मैं ट्रैक से दूर हो गया. मैं ग्राउंड पर 8 घंटे प्रैक्टिस करता था. अब ये 4 घंटे हो गया है.’

कुछ ही सालों में टीम इंडिया से हुए गायब

पृथ्वी शॉ ने काफी कम उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख लिया था. उन्होंने साल 2018 में टीम इंडिया के लिए अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद उन्हें वनडे और टी20 टीम में भी खेलने का मौका मिला. लेकिन साल 2021 के बाद वह टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेल सके हैं. पृथ्वी शॉ ने इस दौरान भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला. टेस्ट में तो उन्होंने डेब्यू पारी में 134 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने दो और अर्धशतक जड़े और कुल 339 रन बनाए. वनडे में पृथ्वी ने 189 रन जड़े. लेकिन टी20I में वह अपना खाता नहीं खोल सके.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/prithvi-shaw-made-a-big-revelation-on-the-bad-phase-of-his-cricket-career-3360606.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad