Ads Area

12 वाइड, नो बॉल गिन लीजिए… पाकिस्तान का मैच खत्म हो गया पर ओवर नहीं, क्रिकेट में 29 जुलाई को ही ऐसा क्यों होता है?

12 वाइड, नो बॉल गिन लीजिए… पाकिस्तान का मैच खत्म हो गया पर ओवर नहीं, क्रिकेट में 29 जुलाई को ही ऐसा क्यों होता है?

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के दूसरे सीजन में पाकिस्तान चैंपियंस का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से था. इस मुकाबले में एक ऐसा ओवर फेंका गया जिसे देखने के बाद कहना पड़ा कि 29 जुलाई को ही ऐसा क्यों होता है. ये ओवर इतना लंबा था कि पूछिए मत. 12 तो सिर्फ वाइड थे इसमें और नो बॉल की गिनती आप खुद ही कर सकते हैं. इस ओवर की लंबाई का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि मैच खत्म होने के बाद भी ये ओवर खत्म नहीं हुआ. वैसे एक सवाल भी है और वो ये कि हर बार 29 जुलाई को ही ऐसा क्यों होता है?

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को 74 रन पर समेटा

WCL 2025 में 29 जुलाई को खेले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने पहले बैटिंग की. मगर सईद अजमल की फिरकी में उसके बल्लेबाज ऐसे फंसे कि उस भंवर से उनके लिए बच पाना मुश्किल हो गया. नतीजा ये हुआ कि ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस 11.5 ओवर में सिर्फ 74 रन पर ढेर हो गई. मतलब, पाकिस्तान चैंपियंस को जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट कटाने के लिए सिर्फ 75 रन बनाने थे.

ना कोई ओर, ना छोर… ये कैसा ओवर?

शर्जिल खान और शोएब मकसूद ने पाकिस्तान चैंपियंस के लिए पारी की शुरुआत की. 20 ओवर में 75 रन का टारगेट ज्यादा बड़ा नहीं था. 7 ओवर में ही उन्होंने 55 रन बना दिए थे. मतलब अगले 13 ओवर में सिर्फ 20 रन और बनाने थे. ऐसे में 8वां ओवर जॉन हैस्टिंग डालने आए, जो इस मैच में उनका पहला ओवर था. अब एक तो टारगेट मामूली और ऊपर से ओवर ऐसा जिसका ना कोई ओर और ना छोर. जहां एक-एक रन बचाने थे. वहां जॉन हैस्टिंग पाकिस्तान को मजे से दिए जा रहे थे. वो भी बल्लेबाजों को बिना कोई जोर लगाए दिए बगैर.

मैच खत्म हो गया पर ओवर नहीं

जॉन हैस्टिंग ने ओवर की शुरुआत ही वाइड से की. एक वाइड, दो वाइड. तीन वाइड… लगा अब रुकेंगे लेकिन नहीं, उन्होंने लगातार 5 वाइड डाले तब जाकर पहली लीगल बॉल डाली. उनके 2 गेंदें लीगल फेंकने के बाद लगा अब सब ठीक है. लेकिन, नहीं. अगली ही गेंद उन्होंने नो बॉल फेंक दी. उसके बाद एक और वाइड. अगली गेंद पर लेग बाइ के 1 रन दिए. फिर वाइड और उसके बाद 2 और लीगल गेंद. लेकिन, नहीं अभी तो जॉन हैस्टिंग को और वाइड डालने हैं. उन्होंने लगातार 4 और वाइड फेंकी. और उसी के साथ ओवर तो नहीं मगर मैच जरूर खत्म हो गया. क्योंकि, पाकिस्तान चैंपियंस को जीत के लिए जो 20 रन चाहिए थे. वो जॉन हैस्टिंग के ओवर में डाले 12 वाइड, 1 नो बॉल और 5 लीगल गेंदों में पूरे हो गए.

21 साल पहले भी 29 जुलाई को ही हुआ था ऐसा

वैसे ये कोई पहली बार नहीं था जब क्रिकेट फैंस ने 29 जुलाई को ऐसी घटना का दीदार किया था. ठीक 21 साल पहले 29 जुलाई को तो एक इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी ने ऐसा ही एक ओवर फेंका था. सामी ने तब 17 गेंदों का ओवर डाला था, जिसमें 7 वाइड और 4 नो बॉल के अलावा 6 गेंदें लीगल थी. लेकिन, 29 जुलाई 2025 को ऑस्ट्रेलिया के जॉन हैस्टिंग, पाकिस्तान के मोहम्मद सामी के भी उस्ताद निकले. उन्होंने 18 गेंदें फेंकी, फिर भी ओवर खत्म नहीं हुआ क्योंकि उससे पहले मैच खत्म हो गया.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/wcl-2025-australia-john-hastings-bowled-18-ball-over-12-wide-pakistan-champions-match-finished-before-that-over-3413681.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad