
World Championship of Legends 2025: पिता हो तो यूसुफ पठान की तरह. और, खिलाड़ी भी हो तो वो भी यूसुफ पठान के ही जैसा हो. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि WCL 2025 में इन दोनों की झलक दिख गई. खासकर, उस मुकाबले में तो बिल्कुल, जो भारत की टीम के लिए नाक की लड़ाई बन गई थी. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के पिछले सीजन के चैंपियन मौजूदा सीजन से बाहर होने की कगार पर थे. लेकिन, सिर पर मंडराते टूर्नामेंट से बाहर के बीच यूसुफ पठान ने ऐसा खेल दिखाया कि इंडिया चैंपियंस को सेमीफाइनल का टिकट भी मिला. यानी, उनकी नाक भी बच गई और उस काम को अंजाम देने वाले यूसुफ पठान का अपने बेटे से किया वादा भी पूरा हो गया.
इंडिया चैंपियंस और वेस्टइंडीज चैंपियंस के बीच करो या मरो का मैच
सेमीफाइनल के टिकट के लिहाज से अहम WCL 2025 के मैच में 29 जुलाई को इंडिया चैंपियंस का मुकाबला वेस्टइंडीज चैंपियंस से था. इस मैच में वेस्टइंडीज चैंपियंस की बात सिर्फ जीत से बनने वाली थी. लेकिन, इंडिया चैंपियंस की दाल तब तक नहीं गलती जब तक कि वो उसके दिए टारगेट को 14.1 ओवर में चेज नहीं कर लेता. वेस्टइंडीज चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए. मतलब, अब इंडिया चैंपियंस को 145 रन तो बनाने थे मगर 20 ओवर में नहीं बल्कि सिर्फ 14.1 ओवर में.
यूसुफ पठान- टीम की उम्मीदों पर खरा, बेटे से किया वादा निभाया
एक छोर संभाले स्टुअर्ट बिन्नी खड़े थे. लेकिन, सेमीफाइनल के टिकट को हासिल करने का काम फिर भी फंसा था. ऐसे में क्रीज पर यूसुफ पठान की एंट्री हुई, जिसके बाद देखते ही देखते सारा खेल पलट गया. एक खिलाड़ी जो अपनी टीम की उम्मीद बनकर आया था. एक पिता जो अपने बेटे से ये कहकर आया था कि वो मैदान से हीरो बनकर लौटेगा. बिल्कुल वैसा ही देखने को मिला. यूसुफ पठान अपनी छोटी मगर विस्फोटक इनिंग के जरिए ना सिर्फ टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे थे बल्कि अपने बेटे से किए वादे को भी पूरा कर चुके थे. शायद यही वजह भी रही कि मैच के बाद ग्राउंड पर बाप-बेटे का सेलिब्रेशन भी देखने को मिला.
A fathers promise. A heros finish
Yusuf Pathan made it count for his team, and his son
#WCL2025 pic.twitter.com/deycS7aplH
— FanCode (@FanCode) July 29, 2025
8 छक्के, 11 चौके के साथ ठोके 130 रन
यूसुफ पठान ने वेस्टइंडीज चैंपियंस के खिलाफ करो या मरो मैच में 300 की स्ट्राइक से 7 गेंदों पर 2 छक्के के साथ 21 रन बनाकर नाबाद रहे. इन 21 रनों के साथ उनके WCL 2025 में सेमीफाइनल से पहले खेले 4 मैचों में 130 रन हो गए, जिसमें 8 छक्के और 11 चौके शामिल रहे. यूसुफ पठान WCL 2025 में शिखर धवन के बाद इंडिया चैंपियंस के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/yusuf-pathan-fufill-the-promise-to-his-son-and-deliver-for-his-team-india-champions-against-west-indies-champions-in-wcl-2025-3413587.html