
शुभमन गिल से उलझा था. और, अब साई सुदर्शन से भी पंगा ले लिया. अब जब पंगा लिया तो उसका करारा जवाब भी मिला. जी हां, भारत-इंग्लैंड टेस्ट में एक और बवाल तब मच गया, जब शुभमन गिल से उलझने वाले बेन डकेट के साथ ओवल टेस्ट के दूसरे दिन साई सुदर्शन की जोरदार बहस हो गई. सरेआम बीच मैदान जब ऐसा हुआ तो उसका वीडियो भी जंगल की आग की तरह फैल गया. अब सवाल है कि इंग्लैंड के खिलाफ 140 रन ठोकने वाले साई सुदर्शन और बेन डकेट के बीच बहस हुई क्यों?
साई सुदर्शन और बेन डकेट की लड़ाई कब हुई?
बेन डकेट और शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान उलझ गए थे. ऐसा तब हुआ था जब वो अपने ओपनिंग पार्टनर जैक क्रॉली के साथ तीसरे दिन के आखिर में खेल को धीमा करने करने की कोशिश कर रहे थे. और, अब ओवल टेस्ट के दौरान बेन डकेट की साई सुदर्शन से कहासुनी हो गई है. ऐसा तब हुआ जब साई सुदर्शन टेस्ट मैच के दूसरे दिन, भारत की दूसरी पारी में आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे.
ये है पूरा मामला
भारत की दूसरी पारी का 18वां ओवर इंग्लैंड के गेंदबाज गस एटकिंसन डाल रहे थे. उनके ओवर की दूसरी गेंद को साई सुदर्शन समझने में चूक कर बैठे और वो LBW हो गए. साई सुदर्शन ने बचने के लिए DRS की मदद ली, मगर नतीजा नहीं बदला. अब जब वो आउट होकर पवेलियन जा रहे थे, तभी बेन डकेट ने उन्हें कुछ कह दिया, जिस पर साई तिलमिला गए और उन्होंने पलटकर उन्हें जवाब दिया.
दोनों के बीच क्या बहस हुई, किस बात पर हुई, उसका तो पता नहीं चला मगर तस्वीरों से इतना साफ है कि बेन डकेट ने जो भी कहा होगा, वो साई सुदर्शन की बर्दाश्त से बाहर रहे होंगे. तभी उन्होंने बेन डकेट को सुनाने के लिए पवेलियन की तरफ बढ़ते अपने कदमों को पीछे मोड़ लिया.
Some Heated words exchange with Ben Ducket and Sai Sudarshan, c’mon Sai perform and then speak.#INDvsENG #Saisudarshan #BenDuckett pic.twitter.com/OifqJhFxeL
— Pawan Mathur (@ImMathur03) August 1, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ ठोके 140 रन, 18 चौके
बहरहाल, अब आप सोच रहे होंगे कि बेन डकेट के साथ तीखी बहस तो ठीक है. लेकिन, इस बीच उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 140 रन कब ठोके? ये रन साई सुदर्शन ने इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में बनाए. जिस इनिंग के बाद साई सुदर्शन की बेन डकेट से लड़ाई हुई, उसमें तो उन्होंने सिर्फ 11 रन बनाए. लेकिन, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेले 3 टेस्ट की 6 पारियों में उन्होंने 18 चौके के साथ 140 रन बनाए, जिसमें उनका बैटिंग और 23.33 का रहा. साई सुदर्शन की ये डेब्यू टेस्ट सीरीज थी, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 61 रन का रहा.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/sai-sudharsan-scored-140-runs-in-england-test-series-fight-with-ben-duckett-who-also-sledge-shubman-gill-3418310.html