Ads Area

एबी डी विलियर्स ने एक टांग पर शतक लगाकर बीवी-बच्चों को किया खुश, पाकिस्तान को हरा साउथ अफ्रीका बना WCL चैंपियन

एबी डी विलियर्स ने एक टांग पर शतक लगाकर बीवी-बच्चों को किया खुश, पाकिस्तान को हरा साउथ अफ्रीका बना WCL चैंपियन

एबी डीविलियर्स का जवाब नहीं. 41 साल के इस खिलाड़ी के ताजा कारनामें के बारे में जानकर आप भी यही कहेंगे. हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते एक पैर फिट नहीं था. मगर बात WCL 2025 के फाइनल की थी, तो बाहर बैठने के बजाए उतर पड़े मैदान पर. किसी बेबस बल्लेबाज की तरह नहीं, बल्कि अपनी टीम के एक दिलेर योद्धा की तरह. और, वही किया जिसके लिए वो जाने जाते रहे हैं. एबी डीविलियर्स ने पाकिस्तान चैंपियंस को रौंद डाला. अपने बल्ले तले कुचल डाला. पैर उनका सिर्फ एक ही सही था, मगर पाकिस्तान के हौसले को पस्त करने को काफी था. उन्होंने उसी हाल में शतक जमाकर पाकिस्तान चैंपियंस को WCL 2025 के फाइनल में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. पाकिस्तान की ऐसी पिटाई देखकर एबी डीविलियर्स के बीवी-बच्चे भी बहुत खुश हुए.

एबी डीविलियर्स ने 47 गेंदों में जड़ा शतक

WCL 2025 के फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका चैंपियंस की तरफ से एबी डीविलियर्स ने अकेले ही 60 गेंदों में नाबाद 120 रन जड़ दिए. 200 की स्ट्राइक रेट से खेली उनकी इस पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. इस पारी के दौरान एबी डीविलियर्स ने 47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो कि WCL 2025 में उनका सबसे धीमा शतक रहा. एबी डीविलियर्स ने इससे पहले भी 2 शतक WCL 2025 में लगाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंदों में शतक पूरा किया था. जबकि इंग्लैंड चैंपियंस के खिलाफ 39 गेंदों में शतक ठोका था. मतलब, WCL 2025 में खेली 6 पारियों में वो 3 शतक ठोक चुके हैं.

एबी डीविलियर्स ने बीवी-बच्चों को दिया झूमने का मौका

एबी डीविलियर्स ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ शतक लगाकर फैंस को तो झूमाया ही अपने बीवी-बच्चों को भी खुश होने का पूरा मौका दिया. डीविलियर्स की पारी के दौरान उनके बीवी-बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं.

लगातार दूसरी बार पाकिस्तान नाकाम, साउथ अफ्रीका बना WCL चैंपियन

अब जिस टीम का एक खिलाड़ी 120 रन अकेले बना दे, वो भला हार कैसे सकती है. वही पाकिस्तान चैंपियंस और साउथ अफ्रीका चैंपियंस के मैच में भी वही हुआ. पाकिस्तान चैंपियंस, जो 195 रन बनाकर खुद को चैंपियन बनते हुए देख रही थी, उसे फाइनल में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह लगातार दूसरी बार WCL चैंपियन बनने का पाकिस्तान का सपना चूर-चूर हो गया. वहीं. साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने एबी डीविलियर्स के जमाए शतक की बदौलत पहली बार WCL का खिताब जीता है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ab-de-villiers-century-against-pakistan-champions-in-wcl-final-2025-south-africa-won-trophy-3419520.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad