
इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉस बटलर के लिए बीता हफ्ता झकझोर देने वाला रहा. उनके सिर से पिता का साया उठ गया. जॉस बटलर के पिता जॉन बटलर का निधन हो गया. जीवन में ऐसे झटकों से लोग टूटकर बिखर जाते हैं. उन्हें संभलने में वक्त लगता है. मगर जॉस बटलर ने अपने पिता की मौत का असर मैच पर नहीं होने दिया. वो उस सदमे से संभले भी नहीं थे कि द हण्ड्रेड में अपनी टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए मैच खेलने उतर गए. उस मैच के बाद अब उन्होंने पिता को अपने शब्दों में आखिरी बार अलविदा कहा है.
पिता के निधन के बाद जॉस बटलर का पहला मैच
जॉस बटलर के पिता का निधन पिछले हफ्ते की शुरुआत में हुआ था. और, उसी हफ्ते में 9 अगस्त को वो मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए द हण्ड्रेड में खेलने भी उतर गए. अब सवाल है कि पिता की मौत के बाद खेले पहले ही मैच में जॉस बटलर का प्रदर्शन कैसा रहा? तो भले ही वो खेलने उतरे मगर उस मैच के परफॉर्मेन्स पर पिता की मौत के सदमे का असर साफ दिखा. जॉस बटलर उस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए. 4 गेंदों का सामना करने के बाद वो शून्य पर आउट हुए. 0 अगस्त को खेले उस मैच में जॉस बटलर की पिता की याद में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स टीम के सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे थे.
इस अंदाज में आखिरी बार कहा अलविदा
बहरहाल, अब जॉस बटलर ने अपने पिता को आखिरी विदाई दी है. उन्हें आखिरी बार अलविदा कहा है. ऐसा उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पिता के लिए अपनी दिल की बात शेयर करते हुए किया है. बटलर ने इंस्टा स्टोरी में पिता के लिए लिखा- आपकी आत्मा को शांति मिले डैड. आपने जो मुझे दिया, उन सबके लिए शुक्रिया.
जॉस बटलर के पिता का निधन कब हुआ?
जॉस बटलर ने द हण्ड्रेड के मौजूदा सीजन में पहला मैच 6 अगस्त को खेला था. उसके बाद दूसरा मैच उन्होंने 9 अगस्त को खेला, जो कि पिता के निधन के बाद उनका पहला मैच था. मतलब, इन्हीं दो मुकाबलों के बीच उनके पिता का निधन हुआ होगा. जॉस बटलर ने द हण्ड्रेड 2025 में खेले पहले मैच में 22 रन बनाए थे.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/jos-buttler-father-passed-away-last-week-england-and-gujarat-titans-batsman-last-words-for-him-3431189.html