
‘द हण्ड्रेड’ में 10 अगस्त को नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच मुकाबला था. इस मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स को हरा दिया. मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 9 विकेट पर 124 रन बनाए. जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स ने मुकाबले को 4 गेंद पहले यानी 96 गेंदों में 5 विकेट से जीत लिया. ट्रेंट रॉकेट्स और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने सीजन का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया था. मगर इस मुकाबले के बाद अब नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की जीत का सफर थम गया. और, ट्रेंट रॉकेट्स उन 3 टीमों में एक बच गई है, जिसने पहले दो मुकाबले खेलने के बाद हार का मुंह नहीं देखा है.
13,497 फैंस के सामने मैच और दिल सब जीते
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स अपने होम ग्राउंड पर खेल रही थी. ऐसे में उसने ना सिर्फ ये मुकाबला जीता बल्कि मैच देखने स्टेडियम पहुंचे 13,497 फैंस का दिल भी जीता. ट्रेंट रॉकेट्स की जीत में उसके दो खिलाड़ियों की भूमिका ज्यादा असरदार रही. उनमें एक नाम वेस्टइंडीज के मुस्लिम क्रिकेटर अकील हुसैन का रहा, जबकि दूसरे रहे मार्कस स्टोइनिस, जिन्होंने हुसैन के आगाज को बेहतरीन अंजाम देने का काम किया.
वेस्टइंडीज के मुस्लिम क्रिकेटर ने किया आगाज
अब इन दोनों क्रिकेटरों ने अपना-अपना काम किया कैसे, वो जानिए. पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के दोनों ओपनर्स को अकील हुसैन ने अपनी फिरकी में फंसाकर डगआउट भेज दिया. उन्होंने पहले डेविड मलान को LBW किया फिर जैक क्रॉफी को. अकील हुसैन ने सिर्फ 3 गेंदों के अंदर इन दोनों बल्लेबाजों का खेल खत्म कर ना सिर्फ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का आगाज बिगाड़ा बल्कि ट्रेंट रॉकेट्स को वो शुरुआत दिलाई, जिसकी उसे दरकार थी. अकील हुसैन ने 20 गेंदों में 28 रन देकर मैच में 2 विकेट लिए.
मार्कस स्टोइनिस ने दिया अंजाम
अकील हुसैन को भले ही ट्रेंट रॉकेट्स की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मगर मार्कस स्टोइनिस का ऑलराउंड खेल भी कम दमदार नहीं था. उन्होंने पहले तो गेंद से बिना कोई रन दिए 2 विकेट चटकाए. फिर बाकी का काम अपनी बल्लेबाजी के दौरान कर दिया.
मार्कस स्टोइनिस ने 5 गेंदों में 0 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं बल्ले से 4 गेंदों में 8 रन बनाकर वो नाबाद रहे. इसमें वो एक चौका भी शामिल रहा, जिसे जड़ते हुए स्टोइनिस ने ट्रेंट रॉकेट्स के द हण्ड्रेड 2025 में जीत की दूसरी कहानी लिखी.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/west-indies-muslim-cricketer-akeal-hosein-and-marcus-stoinis-shine-in-trent-rockets-win-in-the-hundred-3431246.html