
एशिया कप 2025 को लेकर टीम इंडिया के ऐलान से पहले ही कई खिलाड़ियों के नाम पर चर्चा हो रही है. इसमें स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है, जो इंग्लैंड दौरे पर अपनी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण लगातार विवादों में बने हुए हैं. इंग्लैंड में सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलने के कारण यही माना जा रहा था कि बुमराह को एशिया कप से भी ब्रेक दिया जा सकता है लेकिन ऐसा लगता है कि सेलेक्शन कमेटी के इरादे अलग हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.
एशिया कप खेलेंगे बुमराह
संयुक्त अरब अमीरात में 9 सितंबर से 28 सितंबर तक एशिया कप 2025 का आयोजन होगा, जिसके लिए अभी तक टीम इंडिया का सेलेक्शन नहीं हुआ है. ऐसे में जहां लगातार चर्चा इस बात पर चल रही है कि क्या शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल इस टीम में जगह बना पाएंगे या नहीं, वहीं जसप्रीत बुमराह को लेकर भी ये सवाल उठता रहा है. इसकी एक बड़ी वजह बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट है, जो हाल ही में इंग्लैडं दौरे पर आलोचना की वजह बना था.
मगर न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेक्टर्स बुमराह को टूर्नामेंट में भेजने के पक्ष में हैं.इसकी एक बड़ी वजह एशिया कप का फॉर्मेट है. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा. साथ ही टीम इंडिया ने पिछला एशिया कप जीता था और ऐसे में खिताब भी डिफेंड करना है. इसलिए छोटे फॉर्मेट, इसकी अहमियत और कम मुकाबलों को देखते हुए बुमराह को चुना जाना तय नजर आ रहा है. साथ ही टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बुमराह को करीब डेढ़ महीने का रेस्ट भी मिल चुका होगा.
बुमराह को मिलेगा इस मैच से रेस्ट
इतना ही नहीं, PTI की रिपोर्ट में बताया गया है कि एशिया कप के चलते बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच से आराम दिया जा सकता है. एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को होगा, जबकि भारत-वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 2 अक्टूबर से शुरू होगा.अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी 19 अगस्त तक एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. हालांकि, ये इस पर भी निर्भर करेगा कि आखिर कब तक उन्हें कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या समेत सभी खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट मिलती है.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/asia-cup-2025-jasprit-bumrah-likely-to-play-team-india-selection-3432701.html