
दलीप ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 28 अगस्त से बेंगलुरु में होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी. लेकिन बड़े भारतीय घरेलू टूर्नामेंट से पहले ईस्ट जोन की टीम को बड़ा झटका लगा है. भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए है. ईशान को कुछ हफ्ते पहले ही ईस्ट जोन का कप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन अब वह इस छह-टीम वाले घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है और नया कप्तान भी चुन लिया गया है.
दलीप ट्रॉफी से बाहर हुए ईशान किशन
ईशान किशन के दलीप ट्रॉफी से हटने की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है. उनकी जगह ओडिशा के 20 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज आशीर्वाद स्वैन को टीम में शामिल किया गया है. इसकी पुष्टि ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर की. ईशान की गैरमौजूदगी में बंगाल के अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को ईस्ट जोन की कप्तानी सौंपी गई है. बता दें, अभिमन्यु ईश्वरन हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.
बता दें, आशीर्वाद स्वैन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21 पारियों में 30.75 की औसत से 615 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 77 रन है, और उन्होंने तीन अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा, उन्होंने 32 कैच और 3 स्टंपिंग भी की हैं. वहीं, दलीप ट्रॉफी 2025 के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में ईस्ट जोन का सामना नॉर्थ जोन से 28 से 31 अगस्त तक बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में होगा. शुभमन गिल नॉर्थ जोन टीम के कप्तान हैं.
दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन की टीम
अभिमन्यु ईश्वरन, आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय: मुख्तार हुसैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी और राहुल सिंह.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ishan-kishan-ruled-out-of-duleep-trophy-2025-aashirwad-swain-abhimanyu-easwaran-3441577.html