
Asia Cup Squad Update: पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है. और, अब सबकी निगाहे भारत पर जमीं है. एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को हो सकता है, जिसके लिए टीम इंडिया के सेलेक्टर्स मुंबई में बैठक करेंगे. उस मीटिंग में किन बातों और किन खिलाड़ियों के नामों पर फाइनल मुहर लगेगी, उसका तो फिलहाल आधिकारिक तौर पर पता नहीं. लेकिन, जो रिपोर्ट सामने आ रही है, उसके मुताबिक शुभमन गिल और सिराज को एशिया कप की टीम इंडिया में जगह मिलती नहीं दिख रही.
शुभमन गिल और सिराज होंगे एशिया कप से बाहर- रिपोर्ट
शुभमन गिल और सिराज दोनों हाल ही में खत्म हुए भारत के इंग्लैंड दौरे पर दो स्टार प्लेयर रहे थे. वहां खेली 5 टेस्ट की सीरीज में गिल ने सबसे ज्यादा 750 रन बनाए थे. तो वहीं सिराज ने सबसे ज्यादा 23 विकेट चटकाए थे. लेकिन, है यहां गौर करने वाली बात ये है कि एशिया कप टेस्ट मैच की तरह रेड बॉल से नहीं, व्हाइट बॉल से खेला जाना है. ये मल्टीनेशन टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. अब आप कहेंगे कि गिल ने IPL में भी तो ढेर सारे रन बनाए थे. लेकिन वो बतौर ओपनर आए थे. और, भारतीय सेलेक्टर्स टीम की मौजूदा ओपनिंग जोड़ी-अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन- से छेड़छाड़ के मूड में नहीं हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्हीं वजहों से एशिया कप की टीम में गिल और सिराज की जगह बनती नहीं दिखती.
तीसरे ओपनर के तौर पर जायसवाल बड़े दावेदार
अब सवाल है कि एक तीसरा ओपनर भी तो होगा? शुभमन गिल का नाम उस रोल में क्यों नहीं? तो रिपोर्ट की मानें तो यशस्वी जायसवाल उसके सबसे बड़े दावेदार लगते हैं. हालांकि, बहुत कुछ टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर भी निर्भर करता है कि वो क्या चाहते हैं. अगर उनका जोर गिल पर ज्यादा रहा, तो ही भारत के टेस्ट कप्तान के टीम में चुने जाने की स्थिति बन सकती है.
श्रेयस अय्यर का नाम तभी आ सकता है, जब…
रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग के बाद आगे के बल्लेबाजों के नाम लगभग तय हैं, जहां तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह का नाम होगा. जितेश शर्मा को टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना जा सकता है. वहीं टीम में एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज के तौर पर श्रेयस अय्यर का भी नाम उभरकर सामने आ सकता है. उन्होंने फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया है. लेकिन, अगर भारतीय थिंक टैंक का जोर बल्लेबाज से ज्यादा एक ऐसे खिलाड़ी से रहा जो गेंदबाजी का भी विकल्प बन सकता है तो फिर उस सूरत में अय्यर को टीम से बाहर रखा जा सकता है. मतलब, फिर वाशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे प्रबल दावेदार बन सकते हैं.
हार्दिक के नाम पर मुहर, ऐसा होगा पेस अटैक!
हार्दिक पंड्या का चुना जाना लगभग तय है, जो टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मजबूती देते हैं. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह का एशिया कप खेलने जाना भी तय है. रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह उस पेस अटैक को लीड करते दिखेंगे, जिसमें अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा भी शामिल हो सकते हैं. ऐसा भी हो सकता है कि प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा में किसी एक को ही चुना जाए. तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी के नाम पर विचार होने की उम्मीद कम ही है.
एशिया कप के लिए जाएंगे ये स्पिनर्स!
स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई के चुने जाने की रिपोर्ट है. इनके अलावा T20 टीम के उप-कप्तान अक्षर पटेल भी एक ऑप्शन हैं. वहीं, अगर वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलता है तो वो भी स्पिन में अपना रोल निभा सकते हैं. सुंदर इस साल फरवरी में खेले भारत के आखिरी T20 मैच का हिस्सा थे. मगर ये इस बात की अभी गारंटी नहीं कि उन्हें एशिया कप के लिए चुना ही जाएगा.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/india-squad-for-asia-cup-2025-update-shubman-gill-and-siraj-likely-to-miss-yashasvi-jaiswal-sanju-samson-shreyas-iyer-may-in-3441742.html