Ads Area

गंदी फोटो भेजीं, जबरदस्ती चूमा… यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसा कोच, मिली ये सजा

गंदी फोटो भेजीं, जबरदस्ती चूमा… यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसा कोच, मिली ये सजा

क्रिकेट जगत से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. एक कोच पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे थे, जिसके चलते उसके खिलाफ बड़ा एक्शन भी लिया गया है. इस कोच पर दो जूनियर महिला सहकर्मियों के साथ यौन दुराचार के आरोप हैं, जिसे कोच ने भी स्वीकार कर लिया है, जिसके चलते उसे इंटरनेशनल क्रिकेट डिसिप्लिन पेनल की ओर से सस्पेंड कर दिया गया है.

यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसा कोच

एक पूर्व काउंटी क्रिकेट कोच को यौन दुराचार के आरोपों में नौ महीने के लिए क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट डिसिप्लिन पेनल ने यह फैसला सुनाया, जब कोच ने 2023 और 2024 में हुई घटनाओं के लिए पेशेवर आचरण नियमों के पांच उल्लंघनों को स्वीकार किया. इनमें दो जूनियर महिला सहकर्मियों को अश्लील फोटो भेजना और एक क्लब चेंजिंग रूम में एक महिला को चूमने की कोशिश करना शामिल है.

कोच का नाम नहीं आया सामने

इंटरनेशनल क्रिकेट डिसिप्लिन पेनल ने कोच का नाम सार्वजनिक नहीं करने का फैसला किया, क्योंकि उनकी सेहत से जुड़े ‘विशेष परिस्थितियों’ और नाम उजागर होने पर ‘गंभीर नुकसान’ का जोखिम बताया गया. कोच को उनके व्यवहार के कारण पहले ही नौकरी से निकाला जा चुका है और वह तब से क्रिकेट में कार्यरत नहीं हैं. निलंबन की अवधि में छह महीने उस समय से गिने जाएंगे, जब उन पर आरोप लगाए गए थे, और बाकी तीन महीने 12 महीनों के लिए सस्पेंड रहेंगे.

बता दें, इस कोच ने एक पीड़िता को अश्लील मैसेज भजे थे. पीड़िता के कहने पर उसने ऐसा करना बंद कर दिया, लेकिन कुछ दिनों बाद उसने फिर से अश्लील मैसेज भेजा. वहीं, दूसरी पीड़िता उस कोच से काफी छोटी थी और अपने काम के सिलसिले में उससे मिलती-जुलती थी, उसको भी अश्लील फोटोज भेजी थी, जिनका उसने कोई जवाब नहीं दिया. बाद में, उसने उसे चेंजिंग रूम में कचरा ढूंढने के लिए कहा और वहां कोच ने पीड़िता को चूमने की कोशिश की थी. जिसके बाद य एक्शन लिया गया है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/former-county-cricket-coach-has-been-suspended-for-nine-months-charges-of-sexual-misconduct-3425605.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad