Ads Area

The Hundred: 26 साल छोटे खिलाड़ी के साथ जेम्स एंडरसन ने किया डेब्यू, हुई जमकर पिटाई, हरवा दिया मैच

The Hundred: 26 साल छोटे खिलाड़ी के साथ जेम्स एंडरसन ने किया डेब्यू, हुई जमकर पिटाई, हरवा दिया मैच

इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 43 साल की एज में अब लीग क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने 6 अगस्त को 100 गेंदों के टूर्नामेंट में डेब्यू किया. उनके साथ ही एक और खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेला, जो एंडरसन से 26 साल छोटा है. जब जेम्स एंडरसन अपने इंटरनेशनल करियर में 191 विकेट ले चुके थे, उस दौरान ये खिलाड़ी पैदा भी नहीं हुआ था. अब दोनों खिलाड़ियों ने एक साथ द हंड्रेड मेंस टूर्नामेंट में डेब्यू किया है. हालांकि पहले मैच में दोनों का प्रदर्शन काफी फीका रहा. इन दोनों खिलाड़ियों को पहले मैच में खूब पिटाई हुई, जिससे उनकी टीम एक विकेट से मैच हार गई.

जेम्स एंडरसन और फरहान अहमद का डेब्यू रहा फीका

द हंड्रेड टूर्नामेंट में इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और 17 साल के स्पिनर फरहान अहमद ने एक साथ मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम की ओर से डेब्यू किया. 43 साल के हो चुके जेम्स एंडरसन ने सदर्न ब्रेव के खिलाफ खेलते हुए कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए. इस मैच में उन्होंने 20 गेंदों फेंकी, जिसमें उन्होंने 36 रन लुटा दिए.

फरहान अहमद को केवल 5 गेंद फेंकने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 8 रन दिए. इस दौरान उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली. फरहान अहमद इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले स्पिनर रेहान अहमद के छोटे भाई हैं. इस मुकाबले में सदर्न ब्रेव ने संजीव गोयनका की टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को एक विकेट से हरा दिया.

Farhan Ahmed

फरहान अहमद अपने डेब्यू मैच में कोई कमाल नहीं कर पाए. (Photo-Joe Prior/Getty Images)

सदर्न ब्रेव ने एक गेंद शेष रहते दर्ज की जीत

द हंड्रेड टूर्नामेंट के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने 100 गेंदों में चार विकेट खोकर 131 रन बनाए. जवाब में सदर्न ब्रेव की टीम ने एक गेंद शेष रहते 9 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया. आखिरी दो गेंदों पर सदर्न ब्रेव को जीत के लिए 3 रन बनाने थे और आखिरी जोड़ी मैदान पर थी. रीस टॉपली ने 99वें गेंद पर चौका जड़कर टीम को शानदार जीत दिला दी. ये गेंद लुईस ग्रेगरी ने फेंकी थी.

इस मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की कप्तान फिल सॉल्ट की अर्धशतकीय पारी काम नहीं आई और टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. सॉल्ट ने 41 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली थी. इस मुकाबले में सदर्न ब्रेव के गेंदबाज टाइमल मिल्स ने शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट हासिल किए. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/james-anderson-and-farhan-ahmed-made-their-debut-in-the-hundred-men-competition-manchester-originals-vs-southern-brave-3425769.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad