
मेंस क्रिकेट में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जितते हुए बहुत बार देखा गया होगा, लेकिन महिलाओं की T20I मैच में 8 अगस्त को ऐसा पहली बार हुआ. ये कारनामा आयरलैंड की एक गेंदबाज ने कर दिखाया. उसने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे T20I मुकाबले की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर न केवल टीम को जीत दिलाई बल्कि ऐसा करने वाली वो दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी भी बन गईं. T20I में छक्का लगाकर मैच जिताने का कारनामा महिला क्रिकेट में अब तक नहीं हुआ था. इसके साथ ही आयरलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की T20I सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है.
जेन मैगुइरे ने रचा इतिहास
डबलिन में आयरलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम को आखिरी गेंद पर 4 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर आयरलैंड की जेन मैग्वायर थीं, जो मूल रूप से एक गेंदबाज हैं और इस मैच से पहले वो 26 मुकाबलों में केवल 13 रन ही बना पाई थीं. उन्होंने पाकिस्तान की सादिया इकबाल की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर आयरलैंड की टीम को 4 विकेट से शानदार जीत दिला दी.
इसके साथ ही जेन T20I इतिहास की पहली खिलाड़ी बन गईं, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताया हो. इस जीत के साथ आयरलैंड तीन T20I मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है. पहले T20I मैच में मेजबान टीम ने पाकिस्तान को 11 रनों से हराया था.
𝙏𝙝𝙚 𝙬𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙢𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩
One ball left. Jane to the crease. Four to win? No problem…
WATCH: https://t.co/fG3x5MlwTV
LIVE SCORE: https://t.co/xFRYL3ONZc
FAN GUIDE: https://t.co/klLspsdw5E#BackingGreen #FuelledByCertapic.twitter.com/VW0DeU8Gg2
— Ireland Womens Cricket (@IrishWomensCric) August 8, 2025
क्या रहा मैच का हाल?
दूसरे T20I मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की महिला टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाई. मेहमान टीम की ओर से ओपनर शवाल ज़ुल्फिकार ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाईं. उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज मुनीबा अली (27) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 48 गेंदों में 62 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसकी स्कोर पर दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए. इससे पाकिस्तान की रन गति धीमी पड़ गई.
कप्तान फातिम सना ने 16 गेंदों में एक चौके और 1 छक्का की मदद से 23 रन बनाईं, जबकि एयमान फातिमा भी 16 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुईं. आयरलैंड की ओर से कारा मुरे और लारा मैकब्राइड ने दो-दो विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने आखिरी गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया.
आखिरी गेंद पर जीता मैच
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और एमी हंटर केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. इसके बाद कप्तान गेबी लेविस (21) और ओरला प्रेंडरगैस्ट ने टीम को संभाला. ओरला प्रेंडरगैस्ट ने आयरलैंड की ओर से 34 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली. इसके अलावा लौरा डेलानी ने 34 गेंदों में 42 रन बनाईं.
अंत में रेबेका स्टोकेल ने केवल 16 गेंदों में 34 रन बनाकर मैच का रूख आयरलैंड की ओर मोड़ दिया और आखिरी गेंद पर जेन मैग्वायर ने छक्का लगाकर टीम को शानदार जीत दिला दी. इस तरह आयरलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाकर 4 विकेट से दूसरे T20I मैच को भी अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान की ओर से रमीन शमीम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए. फातिमा सना और शादिया इकबाल को एक-एक विकेट मिला.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/jane-maguire-hit-a-six-on-last-ball-and-made-ireland-women-team-win-vs-pakistan-women-team-2nd-t20i-match-at-dublin-3428802.html