Ads Area

The Hundred : इंग्लैंड की कप्तान ने रचा इतिहास, द हंड्रेड में ऐसा करने वाली पहली बल्लेबाज बनीं

The Hundred : इंग्लैंड की कप्तान ने रचा इतिहास, द हंड्रेड में ऐसा करने वाली पहली बल्लेबाज बनीं

इंग्लैंड की कप्तान द हंड्रेड लीग में सबसे आगे निकल गई हैं. उन्हें इस टूर्नामेंट में कुछ ऐसा कर दिया है, जिसे अभी तक मेंस क्रिकेटर भी नहीं कर पाए हैं. वनडे क्रिकेट की नंबर-वन बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में हैं और टीम के लगातार रन बना रही हैं. इस दौरान उन्होंने द हंड्रेड लीग में इतिहास रच दिया है. इस टूर्नामेंट में ट्रेंट रॉकेट्स की ओर से खेलते हुए इस महिला बल्लेबाज ने केवल 30 मैच खेलकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है. हालांकि जिस मैच में उन्होंने ये रिकॉर्ड बनाया है, उस मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स को हार का सामना करना पड़ा.

नैट सीवर ब्रंट ने पूरे किए 1000 रन

इंग्लैंड की कप्तान नैट सीवर ब्रंट ने द हंड्रेड लीग में 1000 रन बनाने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज बन गई हैं. इस मामले में उन्होंने पुरुषों को भी पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि अभी तक कोई भी मेंस क्रिकेटर इस लीग में 1000 रन पूरे नहीं कर पाया है. इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 995 रन बनाए हैं.

नैट सीवर ब्रंट ने केवल 30 मैचों में एक उपलब्धि हासिल की. इस दौरान उन्होंने 49.09 की औसत से रन बनाए हैं और 8 फिफ्टी ठोकी है. इससे पहले वो वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में भी एक हजार रन बना चुकी हैं. इस सीजन में उन्होंने पहले ही मैच में अर्धशतक ठोक दिया. हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

सीवर ब्रंट की पारी हुई बेकार

8 अगस्त को ट्रेंट रॉकेट्स और बर्मिंघम फीनिक्स के बीच खेले गए मुकाबले में नैट सीवर ब्रंट ने 40 गेंदों पर 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 64 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी बेकार गई और ट्रेंट रॉकेट्स को अपने पहले ही मुकाबले में 11 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बर्मिंघम फीनिक्स ने 100 गेंदों में पांच विकेट पर 148 रन बनाए. फीनिक्स की ओर से एम्मा लैम्ब ने 32 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मैरी केली ने 10 गेंदों पर नाबाद 23 रन बनाए. एलिसा लिस्टर ने 17 गेंदों में नाबाद 21 रन बनाए. ट्रेंट रॉकेट्स की ओर से अलाना किंग ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.

ट्रेंट रॉकेट्स को मिली हार

149 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स को ब्रायोनी स्मिथ ने तेज शुरुआत दी. उन्होंने 19 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली. इसके बाद नैट सीवर ब्रंट ने 64 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकीं. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बैटर डबल अंक तक नहीं पहुंच पाया. इस तरह ट्रेंट रॉकेट्स की टीम 100 गेंद में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. फीनिक्स के लिए हन्ना बेकर और एमिली अर्लट ने दो-दो विकेट लिए.

द हंड्रेड (वूमेंस) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज

नेट सीवर ब्रंट: 30 मैचों में 1031 रन

डैनी वायट: 35 मैचों में 939 रन

लॉरा वोल्वार्ड्ट: 28 मैचों में 871 रन

सोफिया डंकले: 33 मैचों में 852 रन

टैमी ब्यूमोंट: 29 मैचों में 767 रन

द हंड्रेड (मेंस) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

फिल साल्ट: 36 मैचों में 995 रन

जेम्स माइकल विंस: 37 मैचों में 986 रन

बेन डकेट: 30 मैचों में 891 रन

डेविड मालन: 32 मैचों में 849 रन

विल जैक्स: 34 मैचों में 814 रन



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/nat-sciver-brunt-became-first-female-batsman-to-complete-1000-runs-in-the-hundred-league-3428959.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad