Ads Area

Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह!

Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी प्लेइंग-11 में जगह!

जब तक भारत और UAE के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला शुरू नहीं होता, तब तक ये सवाल लगातार उठता रहेगा- क्या टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में संजू सैमसन को जगह मिलेगी या नहीं? जब से इस टूर्नामेंट के स्क्वॉड का ऐलान हुआ और उसमें शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाकर शामिल किया गया, तब से ही सबसे गरमा-गर्म बहस इसी मुद्दे पर छिड़ी हुई है. अब टूर्नामेंट शुरू हो रहा है और 10 सितंबर को भारत का पहला मैच है. मगर उससे दो दिन पहले ही टीम के प्रैक्टिस सेशन से जो खबरें निकलकर आई हैं, उससे तो यही लग रहा है कि सैमसन को बाहर बैठना पड़ेगा.

सैमसन के साथ प्रैक्टिस सेशन में क्या हुआ?

एशिया कप के लिए टीम इंडिया 4 सितंबर को ही दुबई पहुंच गई थी और उसके बाद से ही वो अभ्यास में जुटी हुई थी. सोमवार 8 सितंबर को टीम इंडिया का तीसरा प्रैक्टिस सेशन था और इसमें भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने जिस क्रम में नेट्स में अभ्यास किया, वो संजू सैमसन और उनके फैंस के लिए तो अच्छे संकेत नहीं दे रहे. रेवस्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के लिए शुरुआती डेढ़ घंटे में जिन बल्लेबाजों ने प्रैक्टिस की संजू उनमें नहीं थे.

रिपोर्ट में बताया गया है कि टीम इंडिया के लिए शुरुआत में अभिषेक शर्मा, उप-कप्तान शुभमन गिल, तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी की. इनके अलावा जितेश शर्मा भी बैटिंग का अभ्यास करते दिखे. वहीं इस दौरान संजू सैमसन विकेटकीपिंग की प्रैक्टिस में व्यस्त थे. जितेश और संजू के बीच ही प्लेइंग-11 में विकेटकीपर-बल्लेबाज की जगह को लेकर टक्कर है और इस प्रैक्टिस सेशन संजू के लिए अच्छी तस्वीर तो पेश नहीं करता.

सैमसन को करना होगा इंतजार?

इसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि करीब डेढ़ घंटे की बैटिंग प्रैक्टिस के बाद जितेश शर्मा ने विकेटकीपिंग में वक्त बिताया. इसी दौरान संजू सैमसन को बैटिंग के लिए नेट्स में जाने का मौका मिला और फिर उन्होंने कुछ देर बल्ला चलाया. अब टीम इंडिया की ओर से प्लेइंग इलेवन को लेकर किसी तरह का कोई बयान या दावे नहीं किए गए हैं लेकिन इस एक प्रैक्टिस सेशन ने इतने संकेत तो दे दिए कि संजू को इस टूर्नामेंट में अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ सकता है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/asia-cup-2025-team-india-practice-session-sanju-samson-chance-in-playing-11-ind-vs-uae-3473511.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad