Ads Area

काव्या मारन की टीम ने किया नए कप्तान का ऐलान, 25 साल के खिलाड़ी को दी बड़ी जिम्मेदारी

काव्या मारन की टीम ने किया नए कप्तान का ऐलान, 25 साल के खिलाड़ी को दी बड़ी जिम्मेदारी

साउथ अफ्रीका की T20 लीग SA20 के चौथे सीजन के लिए जोहानिसबर्ग में ऑक्शन हुआ. इस दौरान रिकॉर्डतोड़ बोली देखने को मिली. वहीं, इस ऑक्शन के बाद सभी टीमों में कई नए खिलाड़ियों की एंट्री हो गई है, जिसमें काव्या मारन की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप भी शामिल है. सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने ऑक्शन में कई बड़े खिलाड़ियों पर दांव खेला. इसकी के साथ सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने अगले सीजन के लिए नए कप्तान का भी ऐलान कर दिया है.

सनराइजर्स ईस्टर्न केप के नए कप्तान का ऐलान

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने SA20 2026 सीजन के लिए स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स को अपना कप्तान बनाने का ऐलान किया है. ट्रिस्टन स्टब्स पहले सीजन से इस टीम का हिस्सा हैं. वह पहले दो बार के चैंपियन कप्तान एडन मार्करम की जगह लेंगे. मार्करम ने सनराइजर्स को 2023 और 2024 में खिताब दिलाया था, हाल ही में हुए SA20 ऑक्शन में डरबन सुपर जायंट्स (DSG) में 7 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड राशि के साथ शामिल हो गए हैं. जिसके चलते सनराइजर्स ईस्टर्न केप को नया कप्तान चुनना पड़ा है.

25 साल के ट्रिस्टन स्टब्स ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग से सनराइजर्स के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने SA20 में 140.11 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ 723 रन बनाए हैं. स्टब्स ने पिछले 3 सीजन में सनराइजर्स के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं थी. जिसके चलते टीम ने उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी दी है. बता दें, सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने ऑक्शन से पहले ट्रिस्टन स्टब्स को रिटेन किया था. वहीं, जॉनी बेयरस्टो को प्री-साइन किया था.

ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को खरीदा

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने ऑक्शन में क्विंटन डी कॉक, मैथ्यू ब्रीट्जके, एनरिक नॉर्खिया, सेनुरन मुथुसामी, पैट्रिक क्रूगर, लूथो सिपामला, मिचेल वैन बुरेन, जॉर्डन हरमन, जेम्स कोल्स, क्रिस वुड, लुईस ग्रेगरी, सीजे किंग, जेपी किंग और बेयर्स स्वानेपेल को खरीदा.

सनराइजर्स ईस्टर्न केप का स्क्वॉड

ट्रिस्टन स्टब्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) मैथ्यू ब्रीत्जके, अल्लाह गजनफर, मार्को यानसन, एडम मिल्ने, एनरिक नॉर्खिया, जॉर्डन हरमन, सेनुरान मुथुसामी,, लुईस ग्रेगरी, पैट्रिक क्रूगर, बेयर्स स्वानपोल, लूथो सिपामला, मिचेल वान बुरेन, क्रिस वुड, सीजे किंग और जेपी किंग.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/tristan-stubbs-named-new-sunrisers-eastern-cape-captain-sa20-2026-3475228.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad