
भारत में इस साल नवंबर में होने वाले पहले महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए नेपाल की राजधानी काठमांडू को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में हटा दिया गया है. नेपाल में चल रही राजनीतिक अस्थिरता और हिंसक प्रदर्शनों के कारण यह फैसला लिया गया है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की भागीदारी के लिए अब एक नए न्यूट्रल वेन्यू की तलाश की जा रही है. यह ऐतिहासिक टूर्नामेंट 11 से 25 नवंबर तक आयोजित होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अमेरिका की टीमें हिस्सा लेंगी.
नेपाल में नहीं होंगे पाकिस्तान के मैच
मूल रूप से यह टूर्नामेंट नई दिल्ली और बेंगलुरु में खेला जाना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण पाकिस्तान के मैचों के लिए काठमांडू को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना गया था. भारतीय दृष्टिबाधित क्रिकेट संघ (सीएबीआई) ने अपने बयान में कहा, ‘काठमांडू को तीसरे मेजबान शहर के रूप में चुना गया था, जहां पाकिस्तान के मैच होने थे. लेकिन नेपाल की मौजूदा अशांत स्थिति को देखते हुए एक वैकल्पिक स्थान पर विचार किया जा रहा है.’
बता दें, यह पहला महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप है, जिसमें 21 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल खेला जाएगा. सात देशों की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. वहीं, देश भर में 56 खिलाड़ियों की खोज के बाद टूर्नामेंट के लिये भारतीय टीम चुनी गई है. कप्तान दीपिका टीसी और उपकप्तान गंगा एस कदम को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर चुना गया. भारतीय महिला ब्लाइंड टीम ने 2023 आईबीएसए वर्ल्ड खेलों में गोल्ड मेडल जीता था जिसमें क्रिकेट का डेब्यू हुआ था. भारत ने फाइनल में आस्ट्रेलिया को हराया था.
भारतीय महिला टीम का स्क्वाड:
बी1 कैटेगरी: सिमू दास (दिल्ली), पी.करुणा कुमारी (आंध्र प्रदेश), अनु कुमारी (बिहार), जमुना रानी टुडू (ओडिशा) और काव्या वी (कर्नाटक).
बी2 कैटेगरी: अनेखा देवी (दिल्ली), बसंती हंसदा (ओडिशा), सिमरनजीत कौर (राजस्थान), सुनीता सराठे (मध्य प्रदेश) और पार्वती मारंडी (ओडिशा).
बी3 कैटेगरी: दीपिका टीसी (कर्नाटक – कप्तान), फूला सोरेन (ओडिशा), गंगा एस कदम (महाराष्ट्र), काव्या एनआर (कर्नाटक), सुषमा पटेल (मध्य प्रदेश) और दुर्गा येवले (मध्य प्रदेश).
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/blind-women-t20-world-cup-2025-kathmandu-dropped-as-neutral-venue-3478321.html