
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भी अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. ग्रुप ए के अपने पहले मैच में पाकिस्तान ने मजबूत गेंदबाजी के दम पर ओमान को एकतरफा अंदाज में 93 रन से हरा दिया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने जीत से खाता खोला, जबकि ओमान को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी में तो कई कमजोरियां दिखीं लेकिन उसके स्पिन अटैक ने ओमानी बैटिंग को ध्वस्त करते हुए इसकी भरपाई की. पाकिस्तान का अगला मुकाबला अब 14 सितंबर को टीम इंडिया से होगा.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार 12 सितंबर को खेले गए ग्रुप ए के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने अपनी उम्मीदों के मुताबिक दमदार प्रदर्शन किया और कमजोर ओमान की टीम को आसानी से हरा दिया. हालांकि इस जीत में पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी की कमजोरियां भी उजागर हुईं. इसकी शुरुआत पहले ओवर से ही हो गई थी, जब लेग साइड में शॉट खेलने की कोशिश में मैच की दूसरी ही गेंद पर ओपनर साइम अयूब आउट हो गए. मगर इसके बाद मोहम्मद हैरिस और साहिबजादा फरहान ने पारी को संभाला.
हैरिस ने आखिरकार खेली दमदार पारी
पिछले काफी वक्त से खराब फॉर्म के कारण लगातार आलोचना झेल रहे मोहम्मद हैरिस ने इस मैच में जोरदार पारी खेली. पिछली लगातार 11 पारियों में सिर्फ 2 बार डबल डिजिट तक पहुंचने वाले हैरिस ने इस बार तीसरे नंबर पर आकर एक विस्फोटक पारी खेली. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 32 गेंदों में अर्धशतक जमाया और 43 गेंदों में 66 रन की पारी खेली. हैरिस ने फरहान के साथ 85 रन की साझेदारी की. हालांकि इस दौरान 43 साल के स्पिनर आमिर कलीम ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान पर ब्रेक लगाए. मगर फखर जमान और मोहम्मद नवाज ने आखिर में तेजी से रन बनाकर टीम को 160 रन के स्कोर तक पहुंचाया. ओमान के लिए कलीम के अलावा शाह फैसल ने भी 3 विकेट लिए.
स्पिनर्स ने ओमान को किया पस्त
इसके जवाब में ओमान ने दूसरे ओवर में ही अपना पहला विकेट गंवा दिया, जब बैटिंग में फेल रहे साइम अयूब ने बॉलिंग में कमाल दिखाया और ओपनर जतिंदर सिंह को आउट कर दिया. हालांकि तीसरे ओवर में आमिर कलीम ने शाहीन शाह अफरीदी पर 2 चौके और एक छक्का जमाकर कुछ उम्मीद जगाई लेकिन चौथे ओवर में अयूब ने उन्हें भी आउट कर दिया. फिर 41 रन के स्कोर पर स्पिनर सूफियान मुकीम ने ओमान को तीसरा झटका दिया और यहां से पतझड़ लग गया. देखते ही देखते 51 रन तक ओमान के 9 विकेट गिर गए. हालांकि आखिरी विकेट ने 16 रन जरूर जोड़े लेकिन पूरी ओमान टीम 67 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान के लिए अयूब, मुकीम और फहीम अशरफ ने 2-2 विकेट लिए.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/pak-vs-oma-asia-cup-2025-match-result-pakistan-beat-oman-scorecard-3479522.html