
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कुछ विवाद ऐसे होते हैं जो समय-समय पर सुर्खियों में वापस आ जाते हैं. हाल ही में, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान और पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बीच का एक पुराना विवाद फिर से चर्चा में है. यह विवाद एक पुराने इंटरव्यू के कारण फिर से उभरा है. तब उन्होंने दावा किया था कि टीम इंडिया में उन खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिलते थे, जो धोनी के साथ हुक्का पीते थे. जिस पर इरफान ने हाल ही में सफाई देते हुए कहा था कि यह इंटरव्यू आधे दशक पुराना है, जिसे अब तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है. इन सब के बीच उनका एक और पुराना पोस्ट फैंस के बीच वायरल हो गया है.
धोनी पर इरफान का पुराना पोस्ट वायरल
इरफान और धोनी के बीच का तनाव केवल हुक्का विवाद तक सीमित नहीं है. 2019 में जब धोनी ने एक मैच के दौरान भारतीय सेना के प्रतीक चिह्न बलिदान बैज वाले ग्लव्स पहने थे, तो इरफान ने इस पर सवाल उठाया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘हम सभी जानते हैं कि लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस धोनी को सेना से कितना प्यार है, लेकिन आईसीसी के नियम सभी के लिए एक समान हैं. सवाल यह है कि क्या कोई विपक्षी टीम अपने देश की सेना का लोगो पहन सकती है?’ इस बयान ने उस समय भी काफी हंगामा मचाया था, और अब यह फिर से चर्चा में आ गया है.

इरफान पठान के इस पोस्ट पर भी मचा बवाल. (फोटो- x)
बता दें, इरफान पठान का हुक्का वाला बयान फिर से वायरल होने के बाद धोनी के फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था. वहीं हेटर्स ने भी माही का मजाक बनाना शुरू कर दिया था. जिसके चलते इरफान ने एक पोस्ट शेयर करके सफाई दी. इरफान पठान ने कहा, ‘आधे दशक पुराना वीडियो, अब बयान के संदर्भ को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हुए सामने आ रहा है। फैन वॉर? पीआर लॉबी?’ वहीं, एक फैन ने जब इरफान पठान से पूछा, ‘पठान भाई वो हुकी का क्या हुआ?’ जिसके जवाब में इरफान ने कहा, मैं और धोनी साथ बैठ कर पिएंगे.’
अचानक टीम से बाहर हुए थे इरफान
इरफान पठान एक समय भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे थे. 29 टेस्ट में उन्होंने 1,105 रन बनाए और 100 विकेट लिए, जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है. 120 वनडे में उनके नाम 1,544 रन और 173 विकेट हैं. इसके बावजूद, 2012 में उनका करियर अचानक खत्म हो गया था. इरफान ने कई मौकों पर संकेत दिया कि धोनी के नेतृत्व में ड्रेसिंग रूम की गतिशीलता और चयन प्रक्रिया ने उनके करियर को प्रभावित किया. हालांकि, उन्होंने कभी भी धोनी पर सीधा आरोप नहीं लगाया, लेकिन उनके बयानों ने हमेशा अटकलों को हवा दी.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/irfan-pathan-old-post-on-ms-dhoni-army-gloves-goes-viral-3468381.html