
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) की नई दरों का असर अब क्रिकेट पर भी पड़ने जा रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टिकट महंगे होने जा रहे हैं. इसकी वजह से स्टेडियम में जाकर मैच देखने पर फैंस की जेब और ढीली हो जाएगी. फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 3 सितंबर को नई दिल्ली में हुई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में IPL के टिकट पर जीएसटी बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इसमें 12 पर्सेंट की बढ़ोतरी की गई है. IPL 2026 के दौरान इसका असर देखने को मिल सकता है.
टिकट पर इतने पर्सेंट लगेगी जीएसटी
जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में IPL के टिकट पर 40 पर्सेंट जीएसटी लगाने का फैसला किया गया. पहले ये 28 पर्सेंट था. इससे IPL के टिकट हो ज्यादा महंगे हो सकते हैं. इसका सीधा असर टिकट फैंस की जेब पर पड़ेगा. अगर वो मैच देखने के लिए स्टेडियम में जाते हैं तो उन्हें टिकट लेने के लिए और ज्यादा कीमत चुकानी होगी.
पहले 1000 रुपये की IPL टिकट पर 28% जीएसटी लगता था. इससे टिकट की कुल कीमत 1280 रुपये होती थी. अब नई दर के मुताबिक इस टिकट की कीमत 1400 रुपये हो जाएगी. यानी फैंस को 120 रुपये और देने पड़ेंगे. इसी तरह 500 रुपये के टिकट पर 640 रुपये की जगह अब 700 रुपये देने पड़ेंगे. वहीं 2000 की टिकट पर 2560 की बजाय 2800 रुपये फैंस को देने होंगे. इसका असर IPL 2026 के दौरान स्टेडियम में देखने को मिल सकता है.
स्टेडियम में फैंस की हो सकती है कमी
IPL टिकट की कीमत बढ़ने पर स्टेडियम में फैंस की कमी देखने को मिल सकती है. IPL मैचों के दौरान बड़ी संख्या में फैंस स्टेडियम में जाकर मुकाबले का मजा लेते हैं, लेकिन अब उनकी संख्या में कमी हो सकती है. इससे IPL की लोकप्रियता पर असर पड़ सकता है. वहीं दूसरी ओर मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों पर जीएसटी नहीं लगाया गया है.
यदि किसी मान्यता प्राप्त खेल आयोजन के टिकट की कीमत 500 रुपये है तो उस पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा, जबकि उससे अधिक के कीमत वाले टिकटों पर 18 पर्सेंट जीएसटी लगेगा. इसके अलावा जीएसटी काउंसिल ने सट्टेबाजी, जुए, लॉटरी, घुड़दौड़ और ऑनलाइन मनी गेमिंग जैसी गतिविधियों पर भी 40 पर्सेंट जीएसटी लगाने का फैसला किया है.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/40-gst-will-be-levied-on-ipl-tickets-government-decision-indian-premier-league-3467127.html