Ads Area

‘मैं ये सब नहीं कर पा रहा था’, टीम इंडिया में लौटते ही विराट कोहली ने बताया हाल-ए-दिल

‘मैं ये सब नहीं कर पा रहा था’, टीम इंडिया में लौटते ही विराट कोहली ने बताया हाल-ए-दिल

टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली अब सिर्फ एक ही फॉर्मेट में एक्टिव हैं. मगर इस फॉर्मेट में भी उनका करियर कब तक चलेगा, ये साफ नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से हालांकि उन्होंने वापसी जरूर की है और यहां उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा, ये उनके करियर का भविष्य तय करेगा. मगर सिर्फ एक ही फॉर्मेट खेलना उनके लिए कितना मुश्किल है और क्या क्रिकेट से इतने दिन तक दूर रहने का असर उन पर पड़ रहा है? विराट कोहली से जब ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जो बताने के लिए काफी है कि वो इस खाली वक्त का आनंद ले रहे हैं.

क्रिकेट से ब्रेक पर क्या बोले कोहली?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में पहला वनडे मैच शुरू होने से पहले विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री को एक इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में कोहली ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने, क्रिकेट से दूर रहने और सिर्फ एक ही फॉर्मेट में खेलने जैसे सवालों के जवाब दिए. गिलक्रिस्ट ने जब कोहली से उनके पिछले 3-4 महीनों के आराम का जिक्र किया तो कोहली ने बताया कि ये वक्त उनके लिए कितना खास रहा.

कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का जिक्र करते हुए कहा, “टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद मेरे लिए लंबा आराम का वक्त रहा. मैं अपनी जिंदगी जी रहा था. पता नहीं कितने सालों से मैं ये सब नहीं कर पा रहा था, परिवार और बच्चों के साथ घर पर अच्छा वक्त बिताया. ये एक खूबसूरत वक्त रहा और मैंने इसका खूब आनंद लिया. ईमानदारी से कहूं तो पिछले 15-20 सालों में मैंने बहुत क्रिकेट खेला है, सबसे ज्यादा मैच खेले हैं और बिल्कुल भी आराम नहीं किया. इसलिए मेरे लिए ये एक अच्छा वक्त था.”

अच्छी नहीं रही वापसी

हालांकि, मैच का जहां तक सवाल है तो ये विराट कोहली के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा. रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे विराट कोहली ज्यादा देर नहीं टिक सके और खाता खोले बिना ही आउट हो गए. कोहली ने 8 गेंदों का सामना किया लेकिन उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला और मिचेल स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौट गए. पर्थ में तो कोहली की वापसी तो अच्छी नहीं रही लेकिन एडिलेड में होने वाले अगले वनडे में उनसे अच्छी पारी की उम्मीद बरकरार रहेगी.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ind-vs-aus-1st-odi-virat-kohli-interview-on-break-from-cricket-enjoyed-time-with-family-3535118.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad