
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो गया है और हर किसी का इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा कई महीनों के बाद एक बार फिर भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में लौट आए हैं. जहां रोहित-कोहली के फैंस का इंतजार खत्म हुआ है तो वहीं एक युवा भारतीय खिलाड़ी का इंतजार भी खत्म हुआ है. सीरीज का पहला ही मैच टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. टेस्ट क्रिकेट में अपना करियर शुरू कर चुके नीतीश को अब वनडे क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है.
पर्थ फिर बना नीतीश के लिए खास
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में सीरीज के पहले वनडे मैच के साथ ही शुभमन गिल की वनडे कप्तानी का आगाज हुआ और अपने पहले ही मैच में गिल ने रेड्डी को डेब्यू का मौका दिया. इसके साथ ही रेड्डी टीम इंडिया के लिए ODI क्रिकेट खेलने वाले 260वें खिलाड़ी बन गए. रेड्डी को उनकी ODI कैप पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सौंपी. नीतीश को इस सीरीज में हार्दिक पंड्या की जगह चुना गया था, जो चोट के कारण बाहर हैं.
इसके साथ ही पर्थ का ऑप्टस स्टेडियम एक बार फिर नीतीश रेड्डी के इंटरनेशनल करियर के लिए खास साबित हो गया. करीब एक साल पहले इसी मैदान पर नीतीश ने टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत की थी. अब इसी मैदान पर उनका वनडे करियर भी शुरू हो रहा है. नीतीश ने उस मैच में 41 और 38 रन की जुझारू पारियां खेली थीं, जबकि मिचेल मार्श का विकेट भी लिया था. अब यही उम्मीद होगी कि वो वनडे डेब्यू में भी ऐसा ही प्रदर्शन करें.
ऑस्ट्रेलिया के लिए भी 2 डेब्यू
बाकी टीम की बात करें तो टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर में कोई बड़ा बदलाव नहीं है. रवींद्र जडेजा की गैरहाजिरी में अक्षर पटेल को मिडिल ऑर्डर में जगह मिली है. वहीं गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर के हाथों में हैं. रेड्डी और अक्षर इस अटैक को पूरा करेंगे. जहां तक ऑस्ट्रेलिया का सवाल है तो कई सीनियर खिलाड़ियों की चोट के कारण मेजबान टीम बदले हुए चेहरों के साथ उतर रही है. उसके लिए मैथ्यू रेनशॉ और मिचेल ओवन वनडे डेब्यू कर रहे हैं, जबकि नवंबर 2024 के बाद पहली बार स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क वनडे क्रिकेट खेलने उतर रहे हैं.
IND vs AUS: दोनों टीम की प्लेइंग 11
भारतः शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
ऑस्ट्रेलियाः मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, जॉश फिलिपे, मिचेल ओवन, कूपर कॉनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैट कूहनेमन, जॉश हेजलवुड.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ind-vs-aus-1st-odi-indian-team-playing-11-nitish-kumar-reddy-debut-virat-kohli-rohit-sharma-return-3533806.html