Ads Area

IND A vs PAK A Asia Cup Rising Star: वैभव सूर्यवंशी की पारी भी नहीं आई काम, पाकिस्तान ने भारत को हराया

IND A vs PAK A Asia Cup Rising Star: वैभव सूर्यवंशी की पारी भी नहीं आई काम, पाकिस्तान ने भारत को हराया

एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 में इंडिया ए को एक ग्रुप मैच में पाकिस्तान शाहीन के हाथों हार का सामना करना पड़ा. दोहा में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने माज सदाकत के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंडिया ए को 8 विकेट से हरा दिया. इस तरह पाकिस्तानी टीम ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जबकि इंडियन टीम को पहली हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के लिए वैभव सूर्यवंशी ही कुछ कमाल दिखा सके, जिन्होंने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. इंडिया ए का अगला मुकाबला अब ओमान से होगा.

वैभव के अलावा बाकी बल्लेबाज फेल

कतर में चल रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे मैच में इंडिया ए ने पहले बैटिंग की और वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर तूफानी बल्लेबाजी की. पिछले मैच में तूफानी शतकीय पारी खेलने वाले 14 साल के स्टार ओपनर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को भी निशाने पर लिया और सिर्फ 28 गेंदों में 45 रन ठोक दिए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वैभव ने नमन धीर (35) साथ मिलकर 49 रन की बेहतरीन साझेदारी की. मगर इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अन्य बल्लेबाज नाकाम रहे.

टीम इंडिया ने 91 रन के स्कोर पर वैभव का विकेट गंवाया और यहां से पतझड़ लग गया. सिर्फ 13 रन के अंदर अगले 3 विकेट भी गिर गए. हालांकि, इस दौरान आशुतोष शर्मा को अंपायर के गलत फैसले का शिकार भी होना पड़ा क्योंकि इस टूर्नामेंट में DRS नहीं है, जिसके चलते वो फैसले के खिलाफ अपील नहीं कर सके. आखिरकार पूरी टीम 19 ओवर में सिर्फ 136 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तानी टीम के लिए शाहिद अजीज ने 3 और माज सदाकत ने 2 विकेट लिए.

सदाकत की तूफानी पारी से जीता पाकिस्तान

बॉलिंग के बाद माज सदाकत ने अपने बल्ले से कमाल दिखाया और पाकिस्तान को तूफानी शुरुआत दिलाई. पाकिस्तान शाहीन के अन्य बल्लेबाज दूसरी ओर से सिर्फ हल्का-फुल्का योगदान देते रहे, जबकि बाएं हाथ के ओपनर सदाकत ने ताबड़तोड़ हमला बोला. इस दौरान उन्हें 2 बार जीवनदान भी मिला, जब एक बार वैभव सूर्यवंशी ने कैच छोड़ा और फिर दूसरी बार नए कैच नियम के कारण वो आउट होने से बच गए. सिर्फ 31 गेंदों पर अर्धशतक लगाने वाले सदाकत ने आखिर तक क्रीज नहीं छोड़ी और 47 गेंदों में 79 रन की नाबाद पारी खेलकर पाकिस्तान शाहीन को सिर्फ 13.2 ओवर में हरा दिया. इसके साथ ही टीम प्लेऑफ में पहुंच गई.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ind-a-vs-pak-a-result-pakistan-shaheens-beat-india-a-asia-cup-rising-star-2025-3575131.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad