Ads Area

NZ vs WI, 2nd ODI, LIVE Updates: 100 रन तो बहुत दूर है… वेस्टइंडीज की आधी टीम इतने पर ही आउट हो गई

NZ vs WI, 2nd ODI, LIVE Updates: 100 रन तो बहुत दूर है… वेस्टइंडीज की आधी टीम इतने पर ही आउट हो गई

New Zealand vs West Indies LIVE Updates, 2nd ODI at Napier: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मैच नेपियर में खेला जा रहा है. ये मुकाबला पूरे 50 ओवर का नहीं बल्कि 34 ओवर का है. बारिश के चलते देरी से शुरू होने की वजह से मुकाबले में ओवर की कटौती की गई है. वेस्टइंडीज को सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए दूसरा वनडे जीतना करो या मरो का सवाल बन गया है.

दूसरा वनडे जीतते ही न्यूजीलैंड जीत लेगी सीरीज

न्यूजीलैंड ने इससे पहले क्राइस्टचर्च में खेला पहला वनडे रोमांचक तरीके से जीता था. अब अगर वो नेपियर में दूसरा वनडे भी जीत लेते हैं तो 3 वनडे की सीरीज पर उनका कब्जा हो जाएगा, जो कि घरेलू जमीन पर उनकी लगातार 11वीं वनडे सीरीज जीत होगी. घर में वनडे सीरीज ना गंवाने का सिलसिला न्यूजीलैंड का साल 2019 से चला आ रहा है.

7-7 ओवर डालेंगे 4 गेंदबाज

ओवर में कटौती किए जाने के बाद दूसरे वनडे में अब 4 गेंदबाज 7-7 ओवर डालते नजर आएंगे. वहीं एक गेंदबाज 6 ओवर डाल सकता है.

प्लेइंग इलेवन में हुए 4 बदलाव

मैच में दोनों टीमों को मिलाकर कुल 4 बदलाव प्लेइंग इलेवन में हुए हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड ने 3 किए हैं. वहीं वेस्टइंडीज ने 1 बदलाव ओपनिंग ऑर्डर में किया है. उसने अथांजे की जगह अगस्ते को खिलाया है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/nz-vs-wi-new-zealand-vs-west-indies-live-updates-2nd-odi-at-napier-today-19-november-3577903.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad