Ads Area

PAK vs SL: पाकिस्तान ने 36 साल बाद जीता ऐसा मैच, श्रीलंका को हराने में छूट गए पसीने

PAK vs SL: पाकिस्तान ने 36 साल बाद जीता ऐसा मैच, श्रीलंका को हराने में छूट गए पसीने

शाहीन शाह अफरीदी के वनडे कप्तान बनने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने लगातार 4 में से 3 मैच में जीत हासिल कर ली है. साउथ अफ्रीका की ‘बी टीम’ को वनडे सीरीज में हराने के बाद पाकिस्तान ने अब श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. रावलपिंडी में खेले गए पहले मैच में टी20 कप्तान सलमान अली आगा के एक दमदार शतक और फिर हारिस रऊफ के शुरुआती स्पैल की मदद से पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 रन से हरा दिया. इसके साथ ही 36 साल बाद पाकिस्तान को श्रीलंका पर इतनी करीबी जीत मिली.

बाबर फिर फेल, सलमान ने ठोका शतक

पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार 11 नवंबर को खेले गए इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने पहले बैटिंग की और उसका टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल रहा. सिर्फ 95 रन तक 4 विकेट गिर गए, जिसमें बाबर आजम और पूर्व कप्तान मोहम्मद रिजवान भी शामिल थे. बाबर लगातार 83वीं पारी में शतक का आंकड़ा नहीं छू सके. मगर ऐसे वक्त में सलमान आगा ने हुसैन तलत के साथ पारी को संभाला और एक धमाकेदार शतक जमा दिया.

सलमान ने 83 गेंदों में अपना दूसरा वनडे शतक जमाया और 105 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके दोनों शतक इसी साल आए हैं. इसके दम पर पाकिस्तान ने 299 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. वहीं तलत ने 62 और फिर मोहम्मद नवाज ने तेजी से 36 रन का योगदान दिया. वहीं पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को तबाह करने वाले स्पिनर वानिंदु हसरंगा श्रींलका के बेस्ट बॉलर रहे, जिन्होंने 54 रन देकर 3 विकेट लिए.

रऊफ के झटकों से बिखरी श्रीलंका

श्रीलंका ने तेज शुरुआत करते हुए 10 ओवर में ही 75 रन बना लिए थे लेकिन फिर यहां से कहानी बदल गई और इसकी वजह बने तेज गेंदबाज हारिस रऊफ. पाकिस्तानी पेसर ने 12वें ओवर में 85 के स्कोर पर पहला विकेट गिराया और फिर 90 रन तक बल्लेबाजों को ढेर कर दिया. श्रीलंका ने 147 के स्कोर पर चौथा विकेट गिराया और ये चारों विकेट ही रऊफ की झोली में आए. इसके बाद भी श्रीलंकाई टीम की स्थिति सुधरी नहीं और 210 रन तक 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे.

यहां से टीम की बड़ी हार तय दिख रही थी लेकिन गेंदबाजी से कमाल करने वाले हसरंगा ने बल्ले से भी दम दिखाया और एक जुझारू अर्धशतक जमाते हुए पाकिस्तान के पसीने छुड़ा दिए. हालांकि 49वें ओवर में वो आउट हो गए. आखिरी ओवर में श्रीलंका को 21 रन की जरूरत थी, जिसमें से शुरुआती 4 गेंदों पर ही 12 रन बन गए थे लेकिन आखिरी 2 गेंदों पर वो बाउंड्री हासिल नहीं कर सकी और टीम 9 विकेट खोकर 293 रन ही बना सकी.

36 साल बाद मिली ऐसी जीत

पाकिस्तान के लिए रऊफ ने 4, जबकि फहीम अशरफ और नसीम शाह ने 2-2 विकेट लिए. इस तरह पाकिस्तान ने 6 रन से मैच जीता और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. श्रीलंका के खिलाफ 36 साल बाद पाकिस्तान को वनडे में इतनी करीबी जीत मिली. इससे पहले 1989 में लखनऊ में उसने श्रीलंका को 6 रन से ही शिकस्त दी थी.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/pak-vs-sl-1st-odi-pakistan-beat-sri-lanka-by-6-runs-salman-ali-agha-hits-century-3567586.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad