Ads Area

पत्नी के मरने के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर ने दोबारा की शादी, 48 लाख रुपये की फीस वाले स्कूल में पढ़ी लड़की

पत्नी के मरने के बाद इस दिग्गज क्रिकेटर ने दोबारा की शादी, 48 लाख रुपये की फीस वाले स्कूल में पढ़ी लड़की

Andrew Strauss: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू स्ट्रॉस ने दोबारा शादी कर ली है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड एंटोनिया से ब्याह रचाया है. दोनों की शादी साउथ अफ्रीका के एक छोटे से शहर फ्रांशुक में हुई, जो कि केपटाउन से 80 किलोमीटर पूर्व में स्थित है और वाइन के लिए मशहूर है. एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी दूसरी शादी की जानकारी इंस्टाग्राम के जरिए दी और उसे मोस्ट स्पेशल डे बताया. एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी दूसरी शादी पहली पत्नी के मरने के 7 साल बाद की है.

इंस्टाग्राम पर दूसरी शादी के बारे में बताया

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर में एंड्रयू स्ट्रॉस क्रीम कलर के सूट में जबकि एंटोनिया ड्रेस पहने दिख रही हैं. स्ट्रॉस ने लिखा कि उन्होंने अपने इस खूबसूरत दिन और पल को दुनिया के अपने सबसे पंसदीदा जगह पर सेलिब्रेट किया. स्ट्रॉस और उनकी दूसरी पत्नी की उम्र में 18 साल का फर्क है. 48 साल के स्ट्रॉस ने 30 साल की एंटोनिया से शादी की है.

स्ट्रॉस की पहली पत्नी का कैंसर से निधन

एंड्रयू स्ट्रॉस की पहली पत्नी का नाम रुथ था, जो कि ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस थीं. दोनों 15 साल साथ रहे फिर फेफड़े के कैंसर के चलते 2018 में क्रिसमस के ठीक बाद रूथ का निधन हो गया. रूथ से स्ट्रॉस को दो बच्चे हैं.

2 साल पहले एंटोनिया के साथ पहली बार दिखे

एंड्रयू स्ट्रॉस और एंटोनिया पहली बार साथ-साथ नजर दो साल पहले आए थे. लेकिन डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों रिलेशनशिप में कुछ महीने पहले ही आए और अब शादी कर ली. ये दोनों इस साल विम्बल्डन के दौरान भी साथ-साथ नजर आए थे.

कौन है स्ट्रॉस की दूसरी पत्नी एंटोनिया?

एंटोनिया पहले PR एक्जिक्यूटिव का काम करती थी लेकिन अब वह खुद की कंपनी चलाती है, जिसका नाम लिनियस फाइन आर्ट एडवाइजरी लिमिटेड है. एंटोनिया का बचपन हॉन्ग-कॉन्ग में बीता है और उसकी पढ़ाई वहीं के लड़कियों के सेंट मैरी काल्ने स्कूल में हुई, जिसकी सालाना फीस भारतीय रुपयों में 48.35 लाख बताई जाती है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/andrew-strauss-married-antonia-after-seven-years-on-from-wife-ruth-death-3620895.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad