-
भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अब दो से तीन हो गए हैं. वो पहली बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है. अपने घर आई इस खुशी का जिक्र शार्दुल ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए किया है. ( Photo: Instagram)
-
भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर अब दो से तीन हो गए हैं. वो पहली बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है. अपने घर आई इस खुशी का जिक्र शार्दुल ठाकुर ने सोशल मीडिया के जरिए किया है. ( Photo: Instagram)
-
शार्दुल ठाकुर पिछले 5 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच भारत के लिए जुलाई 2025 में इंग्लैंड में टेस्ट के तौर पर खेला था. ( Photo: PTI)
-
शार्दुल 5 महीनों से टीम इंडिया से भले दूर हैं मगर क्रिकेट से नहीं. उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई का कप्तान बनाया गया है. विजय हजारे में उनकी कप्तानी में रोहित शर्मा भी खेलते दिखेंगे. ( Photo: PTI)
-
शार्दुल ठाकुर को IPL 2026 से पहले ट्रेड किया गया है. वो LSG से ट्रेड होकर मुंबई इंडियंस में चले गए हैं. ये पहली बार होगा जब शार्दुल ठाकुर मुंबई इंडियंस से आईपीएल खेलते दिखेंगे. ( Photo: PTI)
source https://www.tv9hindi.com/photo-gallery/cricket-photos/shardul-thakur-becomes-father-of-a-son-ahead-of-vijay-hazare-trophy-3619622.html




