Ads Area

7 मैचों में 7 हार… टीम इंडिया का इतना बुरा हाल, कभी नहीं किया ये कमाल

7 मैचों में 7 हार… टीम इंडिया का इतना बुरा हाल, कभी नहीं किया ये कमाल

पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने 51 रनों से हरा दिया. चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर 213 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 162 रन पर ढेर हो गई. इसी के साथ उनसे सीरीज में वापसी की और 1-1 की बराबरी कर ली. इस मुकाबले में भारतीय टीम पूरी तरह फेल रही. ना गेंदबाज कुछ खास कर सके और ना ही बल्लेबाजी अपनी छाप छोड़ सके.

एक बार फिर टीम इंडिया हुई फेल

200 से ज्यादा रन का टारगेट हर किसी के लिए एक बड़ी चुनौती मानी जाती है, लेकिन T20I क्रिकेट में कई बार ऐसे टारगेट चेज हो चुके हैं. लेकिन टीम इंडिया के लिए ये आंकड़ा किसी पहाड़ से कम नहीं है. दरअसल, भारतीय टीम ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में एक बार भी 210+ रनों के टारगेट को सफल चेज नहीं किया है. टीम इंडिया ने अभी तक 7 बार 210 से ज्यादा रन का टारगेट चेज किया है, लेकिन इन सभी मौकों पर उसे हार का सामना करना पड़ा है. यह आंकड़ा भारतीय बल्लेबाजी की उस कमजोरी को उजागर करता है जो बड़े टारगेट के आगे बार-बार सामने आती है.

बुमराह अर्शदीप की जोड़ी को मिली पहली हार

मैच की एक और खास बात यह रही कि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह दोनों प्लेइंग-XI में थे, लेकिन टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, इससे पहले जब भी ये दोनों खिलाड़ी T20I क्रिकेट में साथ खेले थे, तो टीम इंडिया ने हर बार बाजी मारी थी. लेकिन 14 मैचों के बाद ये सिलसिला भी टूट गया. यह जोड़ी लंबे समय से भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ रही है, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये दोनों स्टार गेंदबाज फ्लॉप रहे, जो काफी कम देखने को मिलता है. ऐसे में अब सीरीज का तीसरा मैच काफी रोमांचक रहने वाला है, दोनों ही टीमों की नजर सीरीज में अहम बढ़त लेने पर होगी. ये मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका का बड़ा रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका ने इस जीत के साथ एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब वह टी20 इंटरनेशनल में भारत को सबसे ज्यादा बार हराने वाली टीम बन गई है. साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को अभी तक 13 मुकाबले हराए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 12-12 जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज ने भी 10-10 मैच हराए हैं.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/team-india-7th-consecutive-defeat-while-chasing-the-target-of-210-plus-in-t20i-3606707.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad