Ads Area

AUS vs ENG: जोफ्रा आर्चर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 122 गेंदों पर किया कमाल, 6 साल बाद किया ऐसा धमाका

AUS vs ENG: जोफ्रा आर्चर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 122 गेंदों पर किया कमाल, 6 साल बाद किया ऐसा धमाका

Jofra Archer 5 Wicket: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर का कमाल देखने को मिला है. उन्होंने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट चटकाए हैं. साल 2019 के बाद ये पहली बार है जब जोफ्रा आर्चर ने टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.

जोफ्रा आर्चर ने कितनी बार लिए 5 विकेट?

ऑस्ट्रेलिया के 5 विकट गिराने का कारनामा करने के लिए जोफ्रा आर्चर ने 122 गेंदों का सहारा लिया. उन्होंने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में 20.2 ओवर 53 रन देकर 5 विकेट लिए. टेस्ट क्रिकेट में ये चौथी बार है, जब जोफ्रा आर्चर ने 5 विकेट चटकाए हैं. उसमें से 3 बार 5 विकेट उन्होंने सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिए हैं, जबकि एक बार ये कमाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले टेस्ट में किया है. इससे पहले तीनों 5 विकेट शिकार उन्होंने साल 2019 में ही खेले टेस्ट में किए थे.

जोफ्रा आर्चर ने किन-किन बल्लेबाजों को किया आउट?

जोफ्रा आर्चर ने एडिलेड टेस्ट की पहली बार में जिन-जिन बल्लेबाजों को आउट किया उनमें जेक वेदरॉल्ड, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन के नाम रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिया 53 रन पर 5 विकेट, टेस्ट क्रिकेट में आर्चर का तीसरा बेस्ट गेंदबाजी फीगर है. उनके पहले बेस्ट प्रदर्शन भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही है, जब उन्होंने अगस्त 2019 में खेले टेस्ट में 45 रन देकर 6 विकेट और सितंबर 2019 में खेले टेस्ट में 62 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.

जोफ्रा आर्चर ने टेस्ट डेब्यू कब किया था?

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भी साल 2019 में ही की थी. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त 2019 में अपना पहला टेस्ट खेला था. लेकिन 6 साल पहले डेब्यू करने के बाद भी वो अब तक सिर्फ 18 टेस्ट ही खेल सके हैं तो सिर्फ इसलिए क्योंकि इंजरी ने उन्होंने क्रिकेट से लंबे समय तक के लिए दूर किए रखा.

जोफ्रा आर्चर के टेस्ट में कितने विकेट हैं?

आस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में चटकाए 5 विकेटों के बाद जोफ्रा आर्चर के टेस्ट क्रिकेट में अब 59 विकेट हो गए हैं. उन्होंने ये विकेट 18 मैचों की 33 पारियों में 30.27 की औसत के साथ लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में कितने रन बनाए?

एडिलेड टेस्ट की बात करें तो उसमें जोफ्रा आर्चर के चटकाए 5 विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 371 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलेक्स कैरी ने सबसे ज्यादा 106 रन बनाए. ये इंग्लैंड के खिलाफ उनका पहला और टेस्ट करियर का तीसरा शतक रहा. उनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 82 रन बनाए. जबकि मिचेल स्टार्क ने 54 रन की पारी खेली. मिचेल स्टार्क ने टेस्ट करियर में पहली बार बैक टू बैक अर्धशतक लगाया है.

जोफ्रा आर्चर को लेकर रेयान हैरिस ने क्या कहा था?

एडिलेड टेस्ट में गेंद से कमाल कर ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट चटकाने वाले जोफ्रा आर्चर वही गेंदबाज हैं, जिन्हें लेकर पूर्व क्रिकेटर रेयान हैरिस ने कहा था कि उन्हें अपनी गोल्ड चेन उतारकर गेंदबाजी करनी चाहिए. इससे उन्हें और ज्यादा रफ्तार मिलेगी. आर्चर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैरिस की वो सलाह कितनी मानी उसका तो पता नहीं लेकिन उन्होंने एडिलेड में 5 विकेट लेकर अपनी दबंगई जरूर दिखा दी.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/aus-vs-eng-england-pacer-jofra-archer-5-wicket-against-australia-3rd-test-of-ashes-in-adelaide-3614496.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad