Ads Area

IND vs PAK, U19 Asia Cup: छक्के रुकने नहीं चाहिए… वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया के कप्तान का साफ संदेश

IND vs PAK, U19 Asia Cup: छक्के रुकने नहीं चाहिए… वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया के कप्तान का साफ संदेश

India vs Pakistan, U19 Asia Cup: अंडर 19 एशिया कप 2025 में अब उस हाई-वोल्टेज मुकाबले की बेला आ चुकी है, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था. क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की टक्कर चाहे किसी भी लेवल पर हो, होती दिलचस्प है. अंडर 19 एशिया कप 2025 में उस दिलचस्पी को 14 साल के वैभव सूर्यवंशी और बढ़ा रहे हैं. बड़ी बात ये है कि वैभव को कप्तान की ओर से ये साफ निर्देश है कि चाहे जो हो जाए उनके छक्के रुकने नहीं चाहिए. कप्तान से मिले उस संदेश का जिक्र वैभव सूर्यवंशी ने खुद ही किया है.

वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ मारे 14 छक्के

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 एशिया कप 2025 के पहले मैच में UAE के खिलाफ बल्ले से भयंकर विस्फोट किया था. उन्होंने सिर्फ 95 गेंदों पर ही 171 रन की बड़ी पारी खेली थी, जिसमें 14 छक्के शामिल रहे थे. उस पारी के बाद वैभव सूर्यवंशी अंडर 19 एशिया कप के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने थे.

कप्तान ने कहा था- छक्के रुकने नहीं चाहिए

UAE के खिलाफ खेली उस पारी के बाद टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने वैभव सूर्यवंशी के साथ गुफ्तगू की. उसी बातचीत के दौरान वैभव सूर्यवंशी ने बताया कि उन्हें अपने कप्तान यानी कि आयुष म्हात्रे का साफ संदेश था कि छक्के रुकने नहीं चाहिए. वैभव के इतना कहते ही आयुष ने चुटकी लेते हुए पूछा- छक्के मार कहां रहा था तू? फिर वैभव ने कहा कि तभी तो कप्तान की सुनता तो आउट नहीं होता. उम्मीद है कि वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ गलती नहीं दोहराएंगे और कप्तान के निर्देशों के अनुसार छक्के बरसाते दिखेंगे.

पाकिस्तान को हराना ही नहीं, टूर्नामेंट भी जीतना है- वैभव

कप्तान आयुष म्हात्रे ने चर्चा के दौरान वैभव सूर्यवंशी से पाकिस्तान से मुकाबले को लेकर भी सवाल किए. आयुष ने पूछा कि पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा करना है? इस पर वैभव सूर्यवंशी ने जवाब दिया कि सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ ही अच्छा करते जीतना नहीं है. बल्कि पूरे टूर्नामेंट में ही बेहतर कर खिताब जीतना है.

वैभव सूर्यवंशी के इस बयान से उनकी सोच का पता चलता है, कि वो कितनी आगे की सोच रहे हैं. उनका लक्ष्य पाकिस्तान को हराना नहीं है. बल्कि भारत के लिए अंडर 19 एशिया कप का खिताब जीतना है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ind-vs-pak-u19-asia-cup-sixes-are-raining-message-for-vaibhav-suryavanshi-by-ayush-mhatre-3608933.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad