Ads Area

IPL 2026 Auction: 1355 नहीं, सिर्फ 350 की लगेगी बोली, डिकॉक समेत इतने खिलाड़ियों ने आखिरी मिनट में मारी एंट्री

IPL 2026 Auction: 1355 नहीं, सिर्फ 350 की लगेगी बोली, डिकॉक समेत इतने खिलाड़ियों ने आखिरी मिनट में मारी एंट्री

IPL Auction 2026: आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की बोली 16 दिसंबर को लगती दिखेगी. अबू धाबी में ये ऑक्शन होगा, जहां 1355 नहीं सिर्फ 350 खिलाड़ियों के लिए ही किस्मत के दरवाजे खुल सकते हैं. यहां 1355 से मतलब उन सारे खिलाड़ियों से है, जिन्होंने IPL 2026 के ऑक्शन के लिए अपने नाम रजिस्टर कराए थे. लेकिन, BCCI ने लीग की फ्रेंचाइजियों से विचार-विमर्श के बाद उसमें से 1005 खिलाड़ियों की छंटनी कर दी है और ऑक्शन के लिए सिर्फ 350 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार की है.

डिकॉक समेत 35 खिलाड़ियों ने आखिरी मिनट में मारी एंट्री

शॉर्टलिस्ट किए गए 350 खिलाड़ियों में भी 35 वैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने आखिरी मिनटों में ऑक्शन लिस्ट में एंट्री मारी है. मतलब उनमें से कोई भी ऑक्शन की शुरुआती लिस्ट का हिस्सा नहीं था. उन 35 नए खिलाड़ियों में सबसे चौंकाने वाला नाम साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का है.

ऐसा माना जा रहा है कि डिकॉक समेत इन 35 खिलाड़ियों की ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में एंट्री फ्रेंचाइजियों के रिकमेंडेशन पर ही हुआ होगा. डिकॉक को विकेटकीपर बैटर के तीसरे लॉट में जगह दी गई है. आईपीएल 2026 के ऑक्शन के लिए क्विंटन डिकॉक ने अपनी बेस प्राइस में भी 50 फीसदी कटौती की है. इस बार उन्होंने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा है.

35 नए खिलाड़ियों में डिकॉक के अलावा ये नाम भी शामिल

क्विंटन डिकॉक के अलावा ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में जुड़े कुछ और नए चेहरों में त्रवीन मैथ्यू, बिनुरा फर्नांडो, कुसल परेरा और ड्यूनिथ वेलालागे जैसे श्रीलंकाई क्रिकेटरों के भी नाम हैं.

IPL ऑक्शन से जुड़ी बड़ी बात

BCCI ने IPL फ्रेंचाइजियों को 8 दिसंबर की रात मेल करके ऑक्शन की डिटेल शेयर की. मेल में बताया गया कि 16 दिसंबर को अबू धाबी में 350 खिलाड़ियों के बोली लगाए जाने की शुरुआत भारतीय समय से दोपहर के ढाई बजे से होगी. ये ऑक्शन अबू धाबी के एतिहाद एरेना में होगा. ऑक्शन की शुरुआत कैप्ड प्लेयर से होगी. फिर अनकैप्ड प्लेयर्स की बोली लगाई जाएगी.


source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ipl-2026-auction-bcci-pruned-350-player-list-quinton-de-kock-is-back-with-35-new-names-in-auction-3602619.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad