
IPL Mini- Auction 2026: 16 दिसंबर को आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन अबू धाबी में होना है, जिसके लिए कुल 1355 प्लेयर्स ने अपने नाम रजिस्टर कराए हैं. इन 1355 नामों में 45 वो खिलाड़ी है, जिन्होंने अपनी बेस प्राइस सबसे ज्यादा तय की है. इनमें से 2 भारतीय हैं, जबकि 43 विदेशी खिलाड़ी हैं. इन सबकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. आईपीएल 2026 के लिए कुल 77 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है, जिसमें से 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के शामिल हैं.
सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
रवि बिश्नोई और वेंकटेश अय्यर दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने IPL 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी है. उनके अलावा 2 करोड़ की बेस प्राइस वाले 43 विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, शॉन एबट, एस्टन एगर, कूपर कोनोली, जैक फ्रेजर मैक्गर्क, जॉस इंग्लिस, इंग्लैंड के जेमी स्मिथ, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, टॉम करन, लायम डाउसन, लायम लिविंग्स्टन, बेन डकेट, डैनियल लॉरेंस, अफगानिस्तान के मुजीब-उर्र-रहमान और नवीन उल हक, न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, माइकल ब्रेसवेल, साउथ अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जे, लुंगी एनगिडी, एनरिख नॉर्खिया और श्रीलंका के महीश तीक्षणा, मथीषा पाथिराना, वानिंदु हसारंगा हैं.
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने भी अपना नाम रजिस्टर कराया है. 9 आईपीएल खेलने का अनुभव रखने वाले शाकिब ने अपनी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखी है.
14 देशों के खिलाड़ियों ने रजिस्टर कराए नाम
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कुल 14 देशों के विदेशी खिलाड़ियों ने अपने नाम रजिस्टर कराए हैं, जिनमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड और USA के नाम हैं. इनके अलावा एक मलेशियाई क्रिकेटर, भारतीय मूल के वीरनदीप सिंह को भी एंट्री मिली है., दाएं हाथ के मलेशियाई ऑलराउंडर ने अपनी बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखी है.
77 स्लॉट के लिए 237.55 करोड़ रुपये
आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की डेडलाइन खत्म होने के बाद सभी 10 आईपीएल प्रेंचाइजियों के पास कुल मिलाकर 237.55 करोड़ रुपये ऑक्शन के लिए बचे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा 64.30 करोड़ रुपये हैं. उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43.40 करोड़ रुपये बचे हैं.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ipl-2026-auction-1355-players-listed-in-ipl-auction-register-45-players-set-maximum-base-price-3593813.html