Ads Area

IPL Auction Unsold Players: नहीं बिका आईपीएल में 144 विकेट लेने वाला स्टार, ये दिग्गज भी लौटे खाली हाथ

IPL Auction Unsold Players: नहीं बिका आईपीएल में 144 विकेट लेने वाला स्टार, ये दिग्गज भी लौटे खाली हाथ

IPL 2026 ऑक्शन का सफर भी पूरा हो ही गया. कई दिनों से जिस दिन का इंतजार सिर्फ खिलाड़ी और फ्रेंचाइजी ही नहीं, बल्कि उनके फैंस भी कर रहे थे, वो आकर चला गया. 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ, जिसमें 369 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हुआ और सफलता हाथ लगी सिर्फ 77 खिलाड़ियों को. सारी चर्चा कैमरन ग्रीन, मतीषा पतिरणा, लियम लिविंगस्टन, और प्रशांत वीर-कार्तिक शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने बटोरी, जिन पर छप्पर फाड़ पैसा बरसा. मगर कई ऐसे बड़े खिलाड़ी भी रहे, जिन पर कोई बोली नहीं लगी. यहां तक कि कई दिग्गजों का तो नाम तक नहीं आया.

मंगलवार को हुई इस नीलामी में सिर्फ 77 स्लॉट भरे जाने थे और ये सारे ही भर लिए गए. ऐसे में स्वाभाविक था कि ज्यादातर खिलाड़ियों को निराशा ही हाथ लगेगी, जिसमें कुछ बड़े नाम भी शामिल होने तय थे. मगर हर कोई ये जानना चाहता था कि वो दिग्गज और जाने-पहचाने चेहरे कौन से होंगे, जिन्हें अनदेखा किया जाएगा. अब ये भी साफ हो चुका है और इसमें स्टीव स्मिथ से लेकर जॉनी बेयरस्टो और उमेश यादव जैसे स्टार शामिल हैं.

उमेश यादव से कॉनवे तक, खाली हाथ लौटे दिग्गज

IPL इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज उमेश यादव को गुजरात टाइटंस ने रिलीज किया था. मगर इस बार उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. उमेश ने अपना बेस प्राइस 1.50 करोड़ रखा था. मगर IPL इतिहास में 144 विकेट ले चुके उमेश का तो नाम तक भी ऑक्शन में नहीं लिया गया. वहीं टेस्ट और वनडे क्रिकेट के दिग्गज स्टीव स्मिथ (2 करोड़ बेस प्राइस) का भी नाम ऑक्शन के दौरान एक बार भी नहीं आया.

इसी तरह छोटे फॉर्मेट के असरदार बल्लेबाज इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो भी खाली हाथ लौटे. बेयरस्टो का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था लेकिन उनका नाम आने पर किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई. इसी तरह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे न्यूजीलैंड के ओपनर डेवन कॉनवे (2 करोड़ बेस प्राइस) मार्की प्लेयर्स लिस्ट में थे, जिन पर सबसे पहले सेट में बोली लगी थी. मगर कॉनवे के लिए भी किसी ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया.

इन खिलाड़ियों को भी नहीं मिले खरीदार

इनके अलावा कुछ अन्य बड़े खिलाड़ियों के नाम आप यहां पड़ सकते हैं, जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला-

  1. जेक फ्रेजर मैक्गर्क (ऑस्ट्रेलिया) – 2 करोड़
  2. गस एटकिंसन (इंग्लैंड) – 2 करोड़
  3. वियान मुल्डर (दक्षिण अफ्रीका) – 1 करोड़
  4. दीपक हुड्डा (भारत) – 75 लाख
  5. रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान) – 1.5 करोड़
  6. जेमी स्मिथ (इंग्लैंड) – 2 करोड़
  7. जेराल्ड कोत्जिया (साउथ अफ्रीका) – 2 करोड़
  8. महेश तीक्षणा (श्रीलंका) – 2 करोड़
  9. माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड) – 2 करोड़
  10. डैरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) – 2 करोड़
  11. दसुन शनाका (श्रीलंका) – 75 लाख
  12. अल्जारी जोसेफ (वेस्ट इंडीज) – 2 करोड़
  13. मयंक अग्रवाल (भारत) – 75 लाख
  14. अभिनव मनोहर (अनकैप्ड) – 30 लाख
  15. स्वास्तिक चिकारा (अनकैप्ड) – 30 लाख
  16. विजय शंकर (अनकैप्ड) – 30 लाख


source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ipl-2026-auction-unsold-players-list-in-hindi-jamie-smith-devon-conway-umesh-yadav-jonny-bairstow-3612930.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad