Ads Area

हार्दिक पंड्या ने IPL ऑक्शन से पहले बिगाड़ा साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी का काम! कर दिया ऐसा

हार्दिक पंड्या ने IPL ऑक्शन से पहले बिगाड़ा साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी का काम! कर दिया ऐसा

Hardik Pandya vs Anrich Nortje: आईपीएल 2026 का ऑक्शन आने वाला है. साउथ अफ्रीका के 15 खिलाड़ियों की बोली इस ऑक्शन में लगाई जाएगी. और, उन्हीं 15 में से एक खिलाड़ी वो भी है, जिसका काम हार्दिक पंड्या ने खराब कर दिया है. हार्दिक पंड्या ने उसके साथ ऐसा अपने बल्ले के जोर पर किया है. वो खिलाड़ी साउथ अफ्रीका का तेज गेंदबाज है, जिसकी भारतीय ऑलराउंडर ने खूब नहीं बल्कि बाकी साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के मुकाबले सबसे ज्यादा पिटाई की है. अब 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ उतरने जा रहे गेंदबाज को इतनी मार लग जाए, वो भी ऑक्शन के ठीक पहले तो काम तो बिगड़ेगा ही.

कमबैक जैसा होना चाहिए था, वैसा हुआ नहीं

साउथ अफ्रीका के जिस तेज गेंदबाज की हम बात कर रहे हैं, वो एनरिक नॉर्खिया हैं, जिन्होंने कटक में इंजरी के बाद अपना कमबैक मैच खेला. जून 2024 के बाद ये पहली बार था जब नॉर्खिया कोई इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे. लेकिन, जैसा कमबैक होना चाहिए था, वैसा हुआ नहीं. ना सिर्फ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले T20I में दीवार बनकर खड़े हुए हार्दिक पंड्या ने उन्हें सबसे ज्यादा मारा बल्कि पूरे 4 ओवर डालने के बाद अपनी टीम के सबसे महंगे गेंदबाज भी साबित हुए.

नॉर्खिया की 10 गेंदों पर 220 की स्ट्राइक रेट से बरसे पंड्या

एनरिक नॉर्खिया ने 4 ओवर में 10.25 की इकॉनमी से 41 रन दिए. इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. उनकी सबसे ज्यादा पिटाई हार्दिक पंड्या ने की, जिन्होंने नॉर्खिया के खिलाफ 10 गेंदों में 220 की स्ट्राइक रेट से 22 रन बनाए. मतलब अपन 4 ओवर के कोटे में आधे से ज्यादा रन नॉर्खिया ने पंड्या के खिलाफ पिटवाए.

2 करोड़ की बेस प्राइस और ऐसी पिटाई, खरीदेगा कौन?

IPL 2026 के ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बाद एनरिक नॉर्खिया कटक में T20 मुकाबला खेलने उतरे थे. ऑक्शन के लिए उन्होंने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी है. लेकिन, जिस तरह से उनकी पिटाई हुई, उसके बाद लगता नहीं कि फ्रेंचाइजियां उनमें दिलचस्पी भी लें. हालांकि, सिक्के के दूसरे पहलू पर गौर करें तो ऐसा कहना अभी जल्दबाजी भी हो सकती है क्योंकि 5 T20 की सीरीज के अगले 2 मैच अभी भी ऑक्शन से पहले खेले जाने हैं, जिसमें एनरिक नॉर्खिया के लिए अपने फॉर्म को हासिल कर ये बताने का मौका रहेगा कि उनकी बेस प्राइस की रकम गलत नहीं है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/hardik-pandya-anrich-nortje-ipl-2026-auction-ind-vs-sa-t20i-india-vs-south-africa-3604053.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad