Ads Area

सिर्फ छक्के ही छक्के… MI के नए कप्तान का तूफान, ठोके इतने सारे रन, फिर भी मिली हार

सिर्फ छक्के ही छक्के… MI के नए कप्तान का तूफान, ठोके इतने सारे रन, फिर भी मिली हार

Kieron Pollard In International League T20: इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के चौथे सीजन की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई है. सीजन का तीसरा मैच MI एमिरेट्स और गल्फ जाइंट्स की टीमों के बीच खेला गया. इस मैच में MI एमिरेट्स की टीम को एकतरफा अंदाज में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन MI एमिरेट्स के नए कप्तान काइरन पोलार्ड के बल्ले से इस मैच में एक तूफानी पारी देखने को मिली. 38 साल के काइरन पोलार्ड ने अर्धशतक जड़ा और खास बात ये रही कि उन्होंने इस पारी के दौरान एक भी चौका नहीं लगाया.

काइरन पोलार्ड की विस्फोटक पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI एमिरेट्स की शुरुआत इस मुकाबले में कुछ खास नहीं रही है. टीम ने शुरुआती 4 विकेट सिर्फ 57 रन पर गंवा दिए. इसके बाद क्रीज पर MI एमिरेट्स के नए कप्तान काइरन पोलार्ड की एंट्री हुई, उन्होंने ना सिर्फ टीम की पारी को संभाला, बल्कि तूफानी अंदाज में रन भी बनाए. काइरन पोलार्ड ने इस मैच में 33 गेंदों का सामना करते हुए 151.51 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. जिसमें 4 छक्के शामिल रहे. उन्होंने साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी के खिलाफ 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़ने का कारनामा भी किया.

काइरन पोलार्ड की इस दमदार पारी के चलते MI एमिरेट्स की टीम खराब शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाने में कामयाब रही. काइरन पोलार्ड के अलावा निकोलस पूरन ने भी 39 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली, जो इस बार MI एमिरेट्स के लिए बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं, पिछले सीजन में वो टीम के कप्तान थे. लेकिन इस बार वह पूरे सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, जिसके चलते काइरन पोलार्ड को टीम की कमान सौंपी गई है.

गल्फ जाइंट्स ने आसानी से जीता मैच

हालांकि, 164 रनों का टारगेट गल्फ जाइंट्स के सामने काफी छोटा साबित हुआ. गल्फ जाइंट्स ने इस टारगेट को 14.4 ओवर में सिर्फ 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. इस जीत के सबसे बड़े हीरो पथुम निसानका रहे, जिन्होंने 42 गेंदों पर 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. वहीं, अजमतुल्लाह उमरजई ने 16 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. मोईन अली ने भी 26 रनों का योगदान दिया.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ilt20-kieron-pollard-hit-half-century-mi-emirates-vs-gulf-giants-3597872.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad