Ads Area

Shubman Gill: शुभमन गिल के साथ हुआ धोखा? सूर्या-गंभीर ने छुपाई इतनी बड़ी बात, सेलेक्शन पर सनसनीखेज खुलासा

Shubman Gill: शुभमन गिल के साथ हुआ धोखा? सूर्या-गंभीर ने छुपाई इतनी बड़ी बात, सेलेक्शन पर सनसनीखेज खुलासा

सिर्फ 15-20 घंटे पहले तक जो शुभमन गिल टी20 सीरीज में भारतीय टीम के उप-कप्तान थे और लगातार 3 सीरीज से टीम का हिस्सा थे, उन्हें अचानक ही टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच के अगले दिन ही वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया और इसमें गिल को जगह नहीं मिली. इस फैसले का जितना स्वागत हुआ, उतना ही हर कोई इससे हैरान भी नजर आया. अब इससे भी ज्यादा चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि टीम मैनेजमेंट ने 2 दिन तक इस फैसले को छुपाए रखा.

शुक्रवार 19 दिसंबर को अहमदाबाद में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला गया. पैर की चोट के कारण शुभमन गिल को इस मैच से बाहर रखा गया था और संजू सैमसन को उतारा गया. सैमसन ने सिर्फ 22 गेंदों में 37 रन बनाए, जो इस पूरी सीरीज में 3 पारियों में गिल के बनाए 32 रन से ज्यादा ही थे. ऐसे में जब शनिवार को टीम का ऐलान हुआ तो गिल का नाम स्क्वॉड से बाहर था और सैमसन की फिर से ओपनिंग पोजिशन पर वापसी हुई.

शुभमन गिल से छुपाई गई कौन सी बात?

वैसे तो ये फैसला सही नजर आता है लेकिन एशिया कप के दौरान अचानक टीम इंडिया के उप-कप्तान बनाए जाने, सैमसन की जगह ओपनिंग पर उतारे जाने और लगातार 3 सीरीज तक सपोर्ट दिए जाने के बाद अचानक वर्ल्ड कप के इतने करीब स्क्वॉड से बाहर किया जाना चौंकाने वाला है. मगर इससे भी ज्यादा चौंकाने वाला फैसला ये खुद गिल के लिए होगा क्योंकि उनको लेकर ये फैसला तो 48 घंटे पहले ही हो गया था लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने उनसे ये बात छुपाए रखी, जबकि गिल आखिरी टी20 मैच तक टीम के साथ ही थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि लखनऊ में चौथे टी20 मैच से पहले गिल को पैर में लगी चोट के बाद ही टीम मैनेजमेंट और सेलेक्शन कमेटी ने ये फैसला कर लिया था कि गिल वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में नहीं होंगे. मगर कोच और कप्तान में से किसी ने भी उस वक्त ही उनको इसके बारे में नहीं बताया. यहां तक कि गिल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और वो आखिरी मैच में पेनकिलर इंजेक्शन के साथ खेलने के लिए भी तैयार थे लेकिन उन्हें बाहर रखने का ही फैसला हुआ और इसकी वजह भी यही थी लेकिन उन्हें बताया नहीं गया.

गिल को कब और किसने बताया?

ऐसे में गिल पूरे वक्त स्क्वॉड के साथ थे और मैच के दौरान खिलाड़ियों को पानी पिलाने भी मैदान पर उतरे. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि शुभमन गिल को बाहर किए जाने की जानकारी मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने दी. जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग होने के बाद जब टीम का ऐलान होने वाला था, उसके कुछ ही मिनट पहले अगरकर ने शुभमन गिल को कॉल कर इस फैसले की जानकारी दी.

क्या बिगड़ जाएंगे गिल और गंभीर के रिश्ते?

इस खुलासे से कई सवाल उठने लगे हैं और कई तरह की आशंकाए जताई जा रही हैं. आखिर क्यों गंभीर, सूर्या और अगरकर ने गिल को अंधेरे में रखा? अगर ये फैसला पहले ही ले लिया गया था तो उन्हें चोट के बावजूद स्क्वॉड में बनाए क्यों रखा गया? क्या इस तरह से गिल को अचानक हटाए जाने का असर वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में कोच और सेलेक्टर से उनके संबंधों पर नहीं पड़ेगा? गिल को इसी साल वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था.

जहां अभी तक टेस्ट और टी20 में टीम के माहौल को अच्छा बताया जा रहा था और वनडे में रोहित शर्मा-विराट कोहली के कारण माहौल को खराब बताया जा रहा था. मगर अब गंभीर के इस तरह फैसला छुपाने के कारण शुभमन गिल के उनसे संबंध खराब नहीं होंगे और क्या टेस्ट टीम के माहौल पर भी इसका असर नहीं पड़ेगा? ये ऐसे सवाल हैं जो अगले कुछ वक्त तक लगातार बरकरार रहेंगे और आने वाले वक्त में कई तरह के खुलासे या दावे किए जाते रहेंगे.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/shubman-gill-dropped-team-india-t20-world-cup-squad-gambhir-suryakumar-yadav-hide-news-3618346.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad