Ads Area

टीम इंडिया के स्टार ने छुए छोटी उम्र की महिला क्रिकेटर के पैर, वायरल हो गया Video

टीम इंडिया के स्टार ने छुए छोटी उम्र की महिला क्रिकेटर के पैर, वायरल हो गया Video

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा टी20 मैच कई मायनों में खास रहा. मैच भले ही टीम इंडिया हार गई लेकिन फिर भी ये यादगार साबित हुआ. ये मुकाबला चंडीगढ़ में बने नए स्टेडियम में खेला गया, जो इस मैदान पर मेंस इंटरनेशनल में पहला ही मैच था. साथ ही इस मैच में पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) की ओर से वर्ल्ड चैंपियन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनके साथ हरलीन देओल और अमनजोत कौर को भी सम्मानित किया गया. मगर इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. ये हुआ जब भारतीय विकेटकीपर जितेश शर्मा ने हरलीन देओल के पैर छू लिए, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

चंडीगढ़ स्टेडियम में गुरुवार 11 दिसंबर को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था. मैच से ठीक पहले स्टेडियम में खास कार्यक्रम हुआ, जिसमें हरमनप्रीत कौर और दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम पर स्टैंड्स का उद्घाटन हुआ. इसके साथ ही PCA की ओर से वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली कप्तान हरमनप्रीत समेत महिला टीम की तीनों खिलाड़ियों को खास तौर पर सम्मानित भी किया गया.

हरलीन के पैर छूने लगे जितेश

जब ये कार्यक्रम पूरा हुआ तो उसके बाद जितेश शर्मा मैदान पर प्रैक्टिस के लिए आए. मगर तभी हरलीन और जितेश की नजरें मिलीं और दोनों एक-दूसरे से मिलने पहुंच गए. मगर जहां हर किसी ने ये सोचा होगा कि जितेश और हरलीन हाथ मिलाएंगे, वहीं सबको चौंकाते हुए भारतीय विकेटकीपर ने हरलीन के पैर छू लिए. इसने हर किसी को हैरान कर दिया क्योंकि उम्र के हिसाब से जितेश भारतीय महिला क्रिकेटर से बड़े हैं. जितेश 32 साल के हैं, जबकि हरलीन सिर्फ 27 साल की हैं. ऐसे में जितेश ने पैर क्यों छुए ये तो वो और हरलीन ही बता सकते हैं.

कैसा रहा जितेश का प्रदर्शन?

हालांकि, ये भी संभव है कि जितेश ने सिर्फ जाकिया अंदाज में ऐसा किया हो. वैसे इसका वीडियो बहुत वायरल हो गया है और हर कोई यही सवाल कर रहा है. मगर जहां तक मैच का सवाल है, उसमें जितेश इस बार भी कुछ खास नहीं कर सके. टीम इंडिया 214 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और टॉप ऑर्डर के फेलियर के कारण उसकी हार तय ही नजर आ रही थी. मगर उम्मीद थी कि जितेश कुछ बड़ा कमाल कर सकेंगे. उन्होंने 17 गेंदों में 27 रन जरूर बनाए लेकिन ये टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/jitesh-sharma-touches-harleen-deol-before-india-vs-south-africa-match-watch-video-viral-3607860.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad