Watch: मम्मा अनुष्का के साथ पापा कोहली का मैच देखने स्टेडियम पहुंचीं Vamika, कैमरे में कैद हुई क्यूटनेस
Cricket Loversजनवरी 23, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म निर्माता अनुष्का शर्मा कोहली और उनके पति विराट कोहली, जोकि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं, उन्होंने हमेशा इस बात का ख्याल रखा है कि उनकी बेटी वामिका को सोशल मीडिया और लाइम लाइट से दूर रखा जाए। लेकिन रविवार को विरुष्का की लाडली वामिका (Virat Kohli daughter Vamika first look) की झलक केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने देख ली। ऐसा तब हुआ, जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान अनुष्का भी बेटी के साथ स्टेडियम में मौजूद रहीं। इस दौरान मैच की कवरेज के लिए सेटअट किए गए कैमरेजा किंग कोहली की पत्नी अनुष्का की ओर घूमे और उन्होंने गोद में वमिका को ले रखा था। यही वो मैका था जब वामिका की तस्वीर कैमरे में कैद हो ही गई।
बता दें, एक साल तक अनुष्का और विराट ने बेटी की तस्वीर को मीडिया के कैमरे से बचा पाने में सफल रहे। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका। वमिका के बेहद क्यूट तस्वीर आखिरकार सबके सामने आ ही गई, जो इस वक्त सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होती जा रही है। फोटो में वमिका को मां अनुष्का शर्मा की गोद में देखा जा सता है। अनुष्का ने ब्लू कलर का हॉल्टर नेक ड्रेस पहनी हुई है, तो वहीं बेबी वामिका को पिंक कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है। साथ में मैचिंग शूज और बालों में दो पोनी बनाए हुए वामिका किसी एंजल की तरह दिखाई दे रही हैं। वीडियो में अनुष्का को वामिका से कुछ बातें करते हुए भी देखा जा सकता है। यहां देखें-