
Australia Squad vs England: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम से कप्तान पैट कमिंस और नाथन लायन बाहर हैं. वहीं झाय रिचर्डसन और टॉड मर्फी की वापसी हुई है. रिचर्ड्सन को टीम में कमिंस की जगह मिली है. जबकि मर्फी को लायन की जगह मौका मिला है. बॉक्सिंग डे टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज का चौथा टेस्ट होा, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी. ये मैच मेलबर्न में खेला जाएगा.
कमिंस और लायन क्यों हुए बाहर?
पैट कमिंस का बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर होना ऑस्ट्रेलियाई टीम के मैनेजमेंट प्लान का हिस्सा है. वहीं नाथन लायन को तीसरे टेस्ट के दौरान हुई इंजरी के चलते बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर होना पड़ा है. लायन के दाईं हैमस्ट्रिंग की अब इंजरी होगी.
4 साल बाद इस खिलाड़ी की वापसी
बॉक्सिंग डे टेस्ट में पैट कमिंस की जगह झाय रिचर्ड्सन को शामिल किया गया है. 29 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्डसन ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था. अब 4 साल बाद उनकी टेस्ट टीम में वापसी हो रही है. रिचर्ड्सन ने 3 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 विकेट चटकाए हैं.
घर में टेस्ट डेब्यू करेंगे टॉड मर्फी!
टीम में नाथन लायन की जगह आए स्पिनर टॉड मर्फी के पास 2 साल 7 टेस्ट खेलने का अनुभव है, जिसमें उन्होंने 22 विकेट चटकाए हैं. मगर उन्होंने एक भी टेस्ट अपनी घरेलू जमीन यानी ऑस्ट्रेलिया में कभी नहीं खेला है. ऐसे में उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने का मौका मिलता है तो उसके जरिए घर में वो अपना टेस्ट डेब्यू भी करते दिखेंगे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2025 में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
The Boxing Day Test squad is here!
![]()
Full story
https://t.co/QWAKwKJ7tC pic.twitter.com/GJcpkYzb2O
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 23, 2025
पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ होंगे कप्तान
पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया के रेग्यूलर टेस्ट कप्तान हैं. लेकिन, बॉक्सिंग डे टेस्ट में जब वो टीम का हिस्सा नहीं होंगे को कप्तानी का दारोमदार एक बार फिर से स्टीव स्मिथ को सौंपा गया है. स्टीव स्मिथ ने एशेज के पहले दो टेस्ट में भी कप्तानी की थी, जब कमिंस इंजरी के चलते बाहर थे.
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाय रिचर्ड्सन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरॉल्ड, ब्यू वेब्स्टर
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/australia-squad-boxing-day-test-vs-england-pat-cummins-nathan-lyon-ruled-out-todd-murphy-jhye-richardson-in-3620749.html
