Ads Area

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को आया गुस्सा, फोन ही छीन लिया, चौंकाने वाला VIDEO

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को आया गुस्सा, फोन ही छीन लिया, चौंकाने वाला VIDEO

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा T20I तो रद्द हो गया. लेकिन, उसके बाद सोशल मीडिया पर जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपना आपा खोते हुए दिख रहे हैं. बुमराह को इतना गुस्सा आता है कि वो झपट्टा मारकर फोन ही छीन लेते हैं. बुमराह से जुड़ी घटना का ये वीडियो एयरपोर्ट का है, जहां वो कतार में खड़े दिख रहे हैं. उसी दौरान फैन की हरकत पर वो भड़क जाते हैं.

बुमराह ने किसका फोन छीना?

अब सवाल है कि बुमराह के साथ फैन कर क्या रहा था? दरअसल, एयरपोर्ट पर वो फैन भी कतार में खड़ा था. जब उसने बुमराह को ठीक अपने बगल वाली कतार में पाया तो वो बिना इजाजत लिए ही उनका सेल्फी वीडियो बनाने लगा. बुमराह ने पहले तो फैन को वैसा करने से रोका. उन्होंने उसे वीडियो ना बनाने को लेकर वॉर्निंग दी. लेकिन, जब उसने उनकी वॉर्निंग को नजरअंदाज किया तो बुमराह आपा खो बैठे. और, उन्होंने उनके फोन को छीनकर फेंक दिया.

जसप्रीत बुमराह और फैन के बीच क्या कहासुनी हुई?

बुमराह और फैन के बीच जो बातें हुई, वो कुछ ऐसी रहीं.

फैन– आपके साथ ही जाऊंगा सर मैं?

बुमराह– फोन गिर गया आपका तो मेरे को बोलना नहीं?

फैन– कोई बात नहीं सर.

बुमराह- अच्छा है.

इतना होने के बाद बुमराह उसका फोन छीनते हैं और फेंक देते हैं. इस तरह पूरी घटना का अंत होता है, जो कि वीडियो में दिख रहा है.

T20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बुमराह

जसप्रीत बुमराह फिलहाल साउथ अफ्रीका के साथ जारी T20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा है. उन्होंने कटक में खेले पहले T20 में 2 विकेट चटकाए थे. जबकि मुल्लांपुर में खेले दूसरे T20 में बुमराह विकेटलेस रहे थे. तीसरा T20 जो कि धर्मशाला में खेला गया था, बुमराह उसमें निजी वजहों से नहीं खेल सके थे. वहीं लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा T20 रद्द हो गया. अब सीरीज का 5वां और आखिरी T20 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 19 दिसंबर को खेला जाना है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/jasprit-bumrah-snatches-phone-after-fan-ignore-warning-video-3614589.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad