Ads Area

NZ vs WI: वेस्टइंडीज 5वां देश बना, जिसके खिलाफ केन विलियमसन ने किया ये कमाल, टेस्ट में हुई धमाकेदार वापसी

NZ vs WI: वेस्टइंडीज 5वां देश बना, जिसके खिलाफ केन विलियमसन ने किया ये कमाल, टेस्ट में हुई धमाकेदार वापसी

New Zealand vs West Indies, 1st Test: क्राइस्टचर्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के आगाज के साथ ही न्यूजीलैंड का WTC के नए चरण का अभियान भी शुरू हो गया. क्राइस्टचर्च टेस्ट से ही कीवी टीम में केन विलियमसन की भी वापसी हुई, जो करीब 1 साल के अंतराल पर क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में खेल रहे हैं. केन विलियमसन ने इस टेस्ट में अपने खेल को वहीं से उठाया, जहां पर साल भर पहले हैमिल्टन में खेले आखिरी टेस्ट में छोड़ा था. टेस्ट क्रिकेट में विलियमसन की आखिरी पारी 156 रन की रही थी और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ वापसी करते हुए उन्होंने पहली पारी में शानदार अर्धशतक जमाया.

वापसी पर केन विलियमसन का दमदार अर्धशतक

क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. केन विलियमसन ने पहली पारी में 102 गेंदों का सामना कर 6 चौकों की मदद से 52 रन बनाए हैं. ये उनके टेस्ट करियर का 52वां अर्धशतक है. इस पारी के जरिए विलियमसन ने ना सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में वापसी का दम भरा है बल्कि एक माइलस्टोन को भी छुआ है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भी जड़े 1000 टेस्ट रन

वेस्टइंडीज अब 5वां ऐसा देश बन चुका है, जिसके खिलाफ केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके पहले वो इंग्लैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ ये कमाल कर चुके हैं. क्राइस्टचर्च टेस्ट में अपनी इनिंग का 30वां रन बनाते ही केन विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1000 टेस्ट रन पूरे कर लिए थे. न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में विलियमसन इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1000 रन 5 देशों के खिलाफ मारे हैं.

18 पारियों में 1022 रन vs वेस्टइंडीज

क्राइस्टचर्च टेस्ट से पहले केन विलियमसन के 17 पारियों में 970 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ दर्ज थे, जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. लेकिन, अब उनके वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 पारियों में 1022 रन, 3 शतक और 5 अर्धशतक के साथ दर्ज हैं.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/kane-williamson-score-half-century-in-new-zealand-vs-west-indies-1st-test-at-christchurch-achieve-this-record-3593897.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad