Ads Area

RCB-RR के बाद KKR की बारी, शाहरुख खान की टीम में बिक्री की तैयारी, IPL ऑक्शन के बाद आई बड़ी खबर

RCB-RR के बाद KKR की बारी, शाहरुख खान की टीम में बिक्री की तैयारी, IPL ऑक्शन के बाद आई बड़ी खबर

आईपीएल 2026 सीजन के लिए ऑक्शन को पूरा हुआ बमुश्किल 48 घंटे ही हुए कि अब पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को लेकर बड़ा दावा सामने आया है. एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 3 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में हिस्सा बेचने की तैयारी हो रही है. इस तरह आईपीएल का नया सीजन शुरू होने से पहले ये तीसरी फ्रेंचाइजी है, जिसके बिकने की खबरें आ रही है. सबसे पहले मौजूदा IPL चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बिकने की खबर आई थी. फिर लीग की सबसे पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स में भी बिक्री की रिपोर्टस सामने आई हैं.

कौन बेचेगा KKR में अपना हिस्सा?

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है शाहरुख खान और जूही चावला-जय मेहता के मालिकाना हक वाली KKR अगले साल (2026) में बिक्री की प्रक्रिया शुरू कर सकती है. हालांकि रिपोर्ट में ये जरूर बताया गया है कि RCB और राजस्थान की तुलना में कोलकाता में सिर्फ एक छोटा हिस्सा बेचा जाएगा. आपको बता दें कि बेंगलुरु की ओनर डिएजियो ने कुछ वक्त पहले ही इसकी पुष्टि की थी कि वो फ्रेंचाइजी को बेचने की प्रक्रिया मार्च 2026 से पहले पूरा करना चाहते हैं.

बेंगलुरु और राजस्थान के मामले में फ्रेंचाइजी का स्वामित्व पूरी तरह से बदलने की तैयारी है.कोलकाता की कहानी हालांकि इन दोनों से अलग है. रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलहाल सिर्फ मेहता ग्रुप ही अपना छोटा सा हिस्सा बेचना चाहता है लेकिन इसका फ्रेंचाइजी के ओनरशिप कंट्रोल पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

शाहरुख-जूही का कितना हिस्सा?

2024 में तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली इस फ्रेंचाइजी के मालिक बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, दिग्गज अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता हैं. इस फ्रेंचाइजी को नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के तहत चलाया जाता है. इसमें शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की 55 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं जूही चावला-जय मेहता की मेहता ग्रुप का 45 फीसदी हिस्सा है.

पहले सीजन से IPL का हिस्सा

कोलकाता नाइट राइडर्स उन 8 ओरिजिनल फ्रेंचाइजी में से है, जिनके साथ BCCI ने 2008 में IPL की शुरुआत की थी. तब शाहरुख और मेहता ग्रुप ने 75 मिलियन डॉलर (तब करीब 298 करोड़ रुपये) में ये फ्रेंचाइजी खरीदी थी. ये उस वक्त लीग की 8 में से सातवीं सबसे महंगी टीम थी. टीम के प्रदर्शन की बात करें तो इसने 2012 में पहली बार IPL का खिताब जीता था. फिर 2014 में दोबारा टीम को सफलता मिली थी. दोनों बार फ्रेंचाइजी ने गौतम गंभीर की कप्तानी में खिताब जीता था. इसके 10 साल बाद 2024 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में फ्रेंचाइजी तीसरी बार चैंपियन बनी.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/kolkata-knight-riders-minority-stake-sale-in-kkr-shah-rukh-khan-juhi-chawala-owned-team-ipl-2026-3615759.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad